राफेल विवाद: राहुल गांधी का पीएम पर हमला, पूछा- डील पर फ्रांस सरकार की तरफ से गारंटी नहीं तो जिम्मेदार कौन?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा और आरोप लगाया कि लड़ाकू विमान की खरीद के संदर्भ में फ्रांस की तरफ से कोई सरकारी गारंटी नहीं दी गई है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा और आरोप लगाया कि लड़ाकू विमान की खरीद के संदर्भ में फ्रांस की तरफ से कोई सरकारी गारंटी नहीं दी गई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राफेल मामले में ताजी कड़ी सामने आई है. (सौदे को लेकर) फ्रांस की सरकार ने कोई गारंटी नहीं दी है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि फ्रांस की सरकार ने भरोसेमंद बने रहने के लिए एक पत्र दिया है.’’ राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘क्या यह सरकारों के बीच समझौता कहे जाने का पर्याप्त आधार है?’’
The latest skeleton to tumble out of the RAFALE cupboard:
NO Guarantee by the French Govt. backing the deal. BUT, our PM says there’s a letter from the French promising to be faithful! That’s enough to call this a “Govt to Govt” deal?#BikGayaChowkidar pic.twitter.com/Epw3J62JbV — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 15, 2018
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बैंक गारंटी/ सरकारी गारंटी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने दावा किया, 'प्रधानमंत्री ने बैंक गारंटी को माफ कर दिया जो देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है। जबकि कानून मंत्रालय ने राय दी थी कि बैंक गारंटी फ्रांस की सरकार से ली जाए."
सुरजेवाला ने कहा, 'सात मार्च 2016 को तत्कालीन रक्षा मंत्री ने कानून मंत्रालय की राय से अलग राय रखने से इनकार कर दिया. एयर अक्वेजिशन विंग ने साफ कहा कि बैंक गारंटी के बगैर सौदा नहीं हो सकता. लेकिन मोदी जी कहते हैं कि बैंक गारंटी की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कानून मंत्रालय, एयर अक्वेजिशन विंग और अपने रक्षा मंत्री की राय को खारिज कर दिया.' सुरजेवाला ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हित से समझौता क्यों किया? इन आरोपों पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























