Irfan ka Cartoon: कांग्रेस के सामने कैप्टन ने खड़ी की नई मुसीबत, देखिए इरफान का खास कार्टून
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को कश्मीर और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर टिप्पणियों को लेकर आगाह किया है. इसके बाद अमरिंदर और सिद्धू के बीच एक बार फिर तनातनी की स्थिति बन गई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के सलाहकारों को न बोलने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यह देश की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक है. एडवाइजर के विवादित बयान के कारण पंजाब कांग्रेस में हंगामा खड़ा हो चुका है.
मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने वाले कैप्टन और कांग्रेस सरकार के लिए काम करने वाले कैप्टन के बीच घमासान हो गया है. कैप्टन अमररिंदर सिंह ने तो नियम भी जारी कर दिए हैं कि सिद्धू क्या बोले और क्या नहीं बोले. इस तरह की लड़ाई देखने को मिल रही है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस इस मुसीबत से कैसे छुटकारा पाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























