Punjab Election: मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर बोले भगवंत मान- यह आंतरिक मामला, पार्टी के फैसले के साथ खड़े रहेंगे
Punjab Election: भगवंत मान ने किसान पंचायत को लेकर कहा कि मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत ने साबित कर दिया कि पूरे देश के किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुट हैं.

Bhagwant Mann on Chief Ministerial Candidate: पंजाब में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं. इस बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई बयान सामने आ रहे हैं. अब पंजाब AAP के अध्यक्ष भगवंत मान का कहना है कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है. दरअसल, पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगवंत मान को उनके समर्थक मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग पर भगवंत मान ने कहा, 'यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है. वे (कार्यकर्ता) सिर्फ लोगों की मांग उठा रहे हैं. हालांकि, हम पार्टी के फैसले के साथ खड़े रहेंगे.' भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में सीएम का चेहरा मैं नहीं मांग रहा. ये तो लोग ही मांग कर रहे हैं और यह लोगों का हक है. कार्यकर्ता खून से लिखकर खत मेरे पास ला रहे हैं, जिसमें वो मेरे लिए अपना प्यार दिखाते हैं.
#WATCH | "This is our party's internal matter. They (workers) are just raising people's demand. However, we'll stand by party's decision," says Punjab AAP president & Sangrur MP Bhagwant Mann on being asked that his supporters are demanding him to be Chief Ministerial candidate pic.twitter.com/h60Ta4ygHH
— ANI (@ANI) September 6, 2021
किसान एकजुट
वहीं किसान पंचायत को लेकर उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत ने साबित कर दिया कि पूरे देश के किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुट हैं. ऐसी महापंचायत देश में और भी होनी चाहिए. पूरे देश के किसान एकजुट हो चुके हैं. वहीं मान ने सुखबीर बादल की तरफ इशारों में कहा कि जो नेता एक समय हेलीकॉप्टर, बड़ी-बड़ी गाड़ियों में रहते थे, वह अब किसानों के खेतों में जाकर चाय पी रहे हैं.
भगवंत मान ने कहा कि एक समय सुखबीर बादल बोलते थे कि जिन लोगों को कोई घर में नहीं पूछता वो धरना देने बैठ जाते हैं, लेकिन आज खुद सुखबीर बादल धरना करने वालों के सपोर्ट में पहुंचते हैं. पहले पूरा परिवार ही ये कहता था कि तीनों कृषि कानून बहुत बढ़िया है और प्रकाश सिंह बादल के जरिए कृषि कानूनों के हक में एक वीडियो भी डाली गई, जिसका अभी तक उनके जरिए कोई खंडन नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें:
ABP C-voter Survey: जानें पंजाब में कितना बड़ा चुनावी मुद्दा है किसान, क्या सोचती है वहां की जनता
ABP Cvoter Survey: पंजाब में सीएम की पहली, दूसरी और तीसरी पसंद कौन-कौन नेता हैं, सिद्धू किस नंबर पर हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















