पुलवामा हमला: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मलिक बोले- हमसे चूक हुई है
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हम कश्मीर के लोगों को भरोसा देते हैं कि हमारी सेनाएं सक्षम हैं, उनका मनोबल कमजोर नहीं हुआ है. हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि खुफिया इनपुट के बावजूद हमले कैसे हो गए? इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गलती मानी है. राज्यपाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''हमें इसका बहुत अफसोस है, हमसे चूक हुई है. इतने दिनों से कश्मीर में शांति थी उससे सरहद पार बैचेनी थी. हमें इसका अंदेशा था लेकिन ऐसा हमला होगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. शहीदों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.''
सत्यपाल मलिक ने कहा, ''2500 जवानों को एक साथ लेकर नहीं चला जाता है, जहां आईईडी ब्लास्ट का खतरा होता है वहां गाड़ियां तेजी से निकलती हैं. आतंकियों के मुखबिरों का खतरा हर जगह है, सियासत में भी लोग हैं. लोग आतंकियों के मरने से पहले उनके घर रोने के लिए उनके घर पहुंच जाते हैं. हमारे जवानों को पूरी छूट है वो इसका बदला लें.''
राज्यपाल ने कहा, ''हम कश्मीर के लोगों को भरोसा देते हैं कि हमारी सेनाएं सक्षम हैं, उनका मनोबल कमजोर नहीं हुआ है. हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. कश्मीर के लोगों को उन लोगों को पहचाना होगा जो सीआरपीएफ के जवानों से ही सुरक्षा लेते हैं और उनके ही खिलाफ जहर भी उगलते हैं.''
कुछ ऐसा जरूर करें जिससे पाकिस्तान को हमसे ज्यादा चोट पहुंचे- J&K के राज्यपाल सत्यपाल मलिक
पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया. इस विस्फोट में सीआरपीएफ के कम से कम 37 कर्मी शहीद हुए हैं. यह हमला 2016 में हुए उरी हमले के बाद से राज्य में सबसे भीषण आतंकी हमलों में एक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















