मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के सीएम केसीआर से कहा- अब और लॉकडाउन नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि अब और लॉकडाउन नहीं होगा.बैठक में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने लॉकडाउन के बारे में स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया था.

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कहा कि देश में अब और लॉकडाउन नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में अब और कोई लॉकडाउन नहीं होगा और अनलॉक (प्रतिबंधों से छूट) का दौर शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री के हवाले से केसीआर का बयान
राज्य सरकार की प्रेस रिलीज के अनुसार प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी मुख्यमंत्रियों के साथ एक डिजिटल बैठक में की. बैठक का आयोजन कोविड-19 की स्थिति पर विचार के लिए किया गया था. बैठक में राव ने लॉकडाउन के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया था. राव ने कहा कि ऐसी अफवाहें हैं कि देश में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.
देश में अब और लॉकडाउन नहीं होगा
राव ने लोगों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से बात किए बिना लॉकडाउन का फैसला नहीं लेंगे. प्रेस रिलीज में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘देश में अब लॉकडाउन नहीं होगा. लॉकडाउन के चार चरण पूरे हो गए हैं. अभी अनलॉक 1.0 चल रहा है. हम सभी को अनलॉक 2.0 मुद्दे के बारे में चर्चा करनी चाहिए.’’
दिल्ली: AAP विधायक आतिशी को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वॉरंटीन
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 47 हज़ार के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,414 पॉजिटिव मिले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























