एक्सप्लोरर
प्रवीण तोगड़िया का बीजेपी पर हमला, कहा-अयोध्या में राममंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने शुक्रवार को कहा कि अबकी बार पब्लिक की सरकार होगी तथा गांवों एवं शहरों में ‘अयोध्या में राममंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं’ के होर्डिंग लगाये जाएंगे.

आगरा: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने शुक्रवार को कहा कि अबकी बार पब्लिक की सरकार होगी तथा गांवों एवं शहरों में ‘अयोध्या में राममंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं’ के होर्डिंग लगाये जाएंगे. तोगडिय़ा ने राष्ट्रीय बजरंग दल के 22 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर हम बनवाएंगे, इसके लिए गांवों और शहरों में कार्यकर्ता होर्डिंग लगाएं कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम, किसानों को दाम तथा युवाओं को काम मिलना चाहिए. इसके लिए पब्लिक की सरकार आना जरूरी है. कार्यक्रम में उनके साथ कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, अबकी बार पब्लिक की सरकार. तोगडिय़ा ने कहा कि राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है, इसके लिए कार्यकर्ता सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें. नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL





















