नोएडा हाइवे पर लड़की का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश एक लड़की को अपहरण कर ले जा रहे थे. बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और ऑटो बरामद किया गया है.

नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जहां ग्रेटर नोएडा हाईवे पर नॉलेज पार्क पुलिस और ऑटो सवार अपहरणकर्ता बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. ऑटो सवार बदमाश लड़की को बंधक बांधकर अपहरण कर ऑटो में डालकर ग्रेटर नोएडा हाइवे से ले जा रहे थे.
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी वरुण पवार चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान ऑटो से लड़की की चीख-पुकार की आवाज सुन पुलिस ने ऑटो को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन बदमाश ऑटो को भगा दिया. बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख गलत नियत से पुलिस जवानों पर फायरिंग कर दी.
नॉलेज पार्क पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और 2 शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के चंगुल से बंधक लड़की को बरामद कर लिया गया है. बदमाशों के पास से अवैध तमंचा ऑटो बरामद किया गया है. बदमाशों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश लड़की को ओपन करें नोएडा हाईवे से ले जा रहे थे. इसी दौरान नॉलेज पार्क पर फोर्स के हिंडन पुस्ता T पॉइंट पर चैकिंग कर रहे थे. एक बजे के करीब एक ओटो UP 16 BT 7180 सफीपुर सर्विस रोड से आया. जिसे संदिग्ध समझते हुए रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका, ओटो के अंदर से महिला के चिल्लाने की आवाज आई जिस पर ओटो का पीछा किया गया.
कुछ दूरी पर जाकर बदमाश स्वयं को घिरा देख ओटो छोड़कर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए पुस्ता की तरफ़ बढ़े पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव में फायर किया गया जिससे दो बदमाशो के पैर में गोली लग गयी. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पूछताछ पर बदमाशों ने अपना नाम नदीम पुत्र मजीद निवासी चांदपुर बिजनौर, और दूसरे ने अपना नाम इमरान पुत्र शौकीन निवासी सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर बताया है.
जानकारी पर ज्ञात हुआ कि नदीम के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर महिला छेड़छाड़ सम्बन्धी मुकदमा पंजीकृत है अन्य थानों व जनपदों से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं. घायल बदमाशों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. बंधक महिला को रेस्क्यू कर बरामद किया गया है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं.
इसे भी देखेंः Ram Mandir: भूमि पूजन के मौके पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- जय महादेव, जय सिया-राम
Ram Mandir के भूमि पूजन के बाद कितना वक्त लगेगा मंदिर को तैयार होने में ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























