एक्सप्लोरर
पीएम मोदी ने ‘योग सम्मेलन’ आयोजित करने के लिए ABP न्यूज़ को बधाई दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर एबीपी न्यूज़ को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज़ को ‘योग सम्मेलन’ आयोजित करने के लिए अपनी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कार्यक्रम से योग को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि 21 जून को पूरी दुनिया इस दिन को ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाती है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं योग सम्मेलन आयोजित करने के लिए एबीपी न्यूज़ को बधाई देता हूं. इससे योग को देश में बढ़ावा मिलेगा.''
पीएम मोदी के प्रयास से मिली सफलता- रामदेव एबीपी न्यूज़ की तरफ से आयोजित किए जा रहे योग सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को अंतराष्ट्रीय पहचान मिली है. अब पूरी दुनिया 21 जून को इसे अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाती है.’’ रामदेव ने कहा, ‘’हमने योग को गुफाओं से बाहर निकाला और आज ये घर-घर तक पहुंच गया है.I congratulate @abpnewstv for organising the #योगसम्मेलन, an innovative way to popularise Yoga across the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2017
कार्यक्रम में आज बाबा रामदेव ने आज पूरे देश को योग सिखाया. बाबा रामदेव ने इस दौरान डायबिटीज, मोटापे और मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए लोगों के योग के बारे में जानकारी दी है. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन पांच योग क्रियाएं जरुर करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''योग भारत के ऋषियों की देन है, मैं तो सिर्फ योग का प्रचारक हूं. सभी लोग योग करके योगी बने, निरोगी बने और उपयोगी बने.'' इस दौरान बाबा रामदेव ने माजाकिया लहजे में कहा, ''योग के बहुत फायदे हैं और आजकल तो जो योग करता है वो एमएलए, एमपी और मंत्री सब बन जाता है.'' रामदेव के इस कथन का सीधा इशारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर था. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























