'कबाड़ बेचकर 2300 करोड़ रू कमाए', स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने पर PM मोदी का पलटवार
PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का मंगलवार को जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं को गिनाते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन हाल के समय में सरकारी ऑफिस से जो कबाड़ बेचे गए उससे 2300 करोड़ रू सरकार के खजाने में आए.
उन्होंने आगे कहा कि WHO की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक नल से शुद्ध जल मिलने के कारण, उन परिवारों में जो अन्य बीमारियों पर खर्चे होते थे, औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा है. ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिसने सामान्य मानवी के खर्च में बचत की है. उन्होंने कहा, "मुफ्त अनाज और मुफ्त बिजली से हजारों रुपये की राहत मिली,LED बल्ब से बिजली की खपत कम हुई, जिससे देशवासियों को ₹20,000 करोड़ की बचत हुई. Soil Health Card योजना से प्रति एकड़ ₹30,000 की बचत हुई. 2014 से पहले ₹2 लाख तक टैक्स माफी थी, अब ₹12 लाख तक टैक्स माफी है".
पिछली सरकारों पर कटाक्ष
पीएम मोदी ने कहा, "21वीं सदी" का नारा देने वाले 20वीं सदी की जरूरतें भी पूरी नहीं कर सके. RK Laxman का कार्टून – जिसमें हवाई जहाज को धक्का दिया जा रहा था – तब के प्रधानमंत्री की जमीनी हकीकत से दूरी दिखाता था.
युवाओं और नई तकनीकों पर फोकस
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा,"भारत गेमिंग कैपिटल क्यों नहीं बन सकता?नुक्लेअर एनर्जी सेक्टर को खोला गया. एआई, 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलिटी जैसे क्षेत्रों में भारत को आगे बढ़ाया".
सरकार बनते ही नौजवानों को मिली नौकरी
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा,"कुछ दल युवाओं से झूठे वादे करते हैं, बेरोजगारी भत्ता देने की बात करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते. हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में देश ने देखा है. बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई. हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय"
संविधान और लोकतंत्र पर जोर
पीएम मोदी ने कहा, "हम संविधान की भावना को लेकर चलते हैं, हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं. हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं और इसलिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाते हैं. जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
यह भी पढ़ें:- 'ठेले पर खड़ा 21वीं सदी लिखा राजीव गांधी का जहाज, सच हुआ ये कार्टून', कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज
टॉप हेडलाइंस

