PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी बोले- यह समय लापरवाह होने या यह मानने का नहीं है कि कोविड-19 समाप्त हो गया है
PM Modi Speech Today LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, कोरोना वायरस नहीं गया है.

Background
कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें.’’
भारत में जब से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई है तब से पीएम मोदी कई दफे राष्ट्र के नाम संदेश जारी कर चुके हैं. मार्च महीने में उन्होंने ने कोरोना संक्रमण इसकी शुरुआत की थी और 19 मार्च को उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी.
इसके बाद 24 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था. बाद के राष्ट्र के नाम अपने संबोधनों में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















