'मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने घुटने टेके थे', abp न्यूज़ के इंटरव्यू के आधार पर PM मोदी का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2008 के मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं, पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ के हालिया इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कांग्रेस और मुंबई हमले के बाद मनमोहन सरकार में गृह मंत्री बनाए गए पी. चिदंबरम पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के बाद देश पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार था, लेकिन उस समय की सरकार ने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए और जवाबी कार्रवाई नहीं की. पीएम मोदी ने ये बातें नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
आपको बता दें कि बीते दिनों एबीपी न्यूज की पॉलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद के साथ एक इंटरव्यू में पी. चिदंबरम ने कबूल किया था कि मुंबई हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करना चाहता था, लेकिन अमेरिका के दबाव में भारत यह हमला नहीं कर सका.

पीएम मोदी ने ABP न्यूज के इंटरव्यू का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, "हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो कांग्रेस के शासनकाल में देश के गृहमंत्री रह चुके हैं, ने एक साक्षात्कार में बड़ा खुलासा किया है कि 2008 के मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं, पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं. पूरा देश भी यही चाहता था, लेकिन किसी दूसरे देश के दबाव में कांग्रेस सरकार ने देश की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया. कांग्रेस को बताना होगा कि वह कौन था जिसने विदेशी दबाव में फैसला लिया और मुंबई व देश की भावना से खिलवाड़ किया."
मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने घुटने टेके थे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी के साथ-साथ भारत के सबसे वाइब्रेंट शहरों में से एक है. यही कारण है कि 2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना, लेकिन तब जो कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उसने कमजोरी का संदेश दिया और आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए."
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमारे लिए देश और देशवासियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. आज का भारत दमदार जवाब देता है, घर में घुसकर मारता है. यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा है."
मुंबई हमले के बाद थी पाकिस्तान पर हमले की तैयारी?
— ABP News (@ABPNews) September 28, 2025
मोदी की तरह फैसला क्यों नहीं ले पाए मनमोहन सिंह?
17 साल पहले मिल गया होता जवाब तो आज हद में रहता पाकिस्तान! #InsideOutWithMeghaPrasad में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम का बड़ा खुलासा! @MeghaSPrasad @PChidambaram_IN… pic.twitter.com/vYiGr8u9Ou
पी चिदंबरम ने क्या कहा था?
साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के समय कांग्रेस नेता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. इस हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा, "तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस उनसे और प्रधानमंत्री से मिलने भारत आई थीं और उनसे स्थिति पर कोई प्रतिक्रिया न देने का अनुरोध किया था."
ये भी पढ़ें : Bihar Election: बुजुर्ग, दिव्यांग और जरूरी सेवाओं में लगे सरकारी कर्मचारी... बिहार चुनाव में वोटिंग के लिए EC ने लिया ये फैसला
Source: IOCL
























