PM Modi Meeting Live Updates: पीएम मोदी बोले- वैक्सीन के आखिरी चरण में, कोरोना से लड़ाई ढीली नहीं पड़नी चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की. पीएम मोदी राज्यों से कोरोना केस की जानकारी, बचाव के लिए अपनाए जा रहे तरीके और केंद्र के सहयोग को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अन्य राज्यों के सीएम के साथ दोपहर 12 बजे के बाद से चर्चा की जा रही है. बैठक की हर अपडेट के लिए बने रहिए ABP न्यूज़ के साथ.

Background
PM-States CM Meeting Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े हैं. इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की जा रही है.
पीएम मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों के साथ बैठक कर चुके हैं. पीएम राज्यों से कोरोना केस की जानकारी, बचाव के लिए अपनाए जा रहे तरीके व केंद्र के सहयोग को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अन्य राज्यों के सीएम के साथ दोपहर 12 बजे के बाद चर्चा करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















