22 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
सूत्रों ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी 22 अक्टूबर को पूजा करेंगे. फिलहाल ये तय होना बाकी है कि वे कोलकाता जाते हैं या वर्चुअल पूजा कार्यक्रम में शामिल होते हैं.

नई दिल्ली: नवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के सब लोग दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा करने जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 22 अक्टूबर को पूजा करेंगे. फिलहाल ये तय होना बाकी है कि पीएम स्वयं कोलकाता जाते हैं या कोरोना के चलते वर्चुअल पूजा कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल की जनता के बीच सीधी पैठ बनाने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले 17 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में जाने वाले थे लेकिन अहमदाबाद प्रवास के चलते उनका बंगाल दौरा रद्द हो गया है. अब उनकी जगह जेपी नड्डा ने जाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि के दौरान 9 दिन का व्रत रखते हैं. 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है. पश्चिम बंगाल में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है या ये कहें कि बंगाल में दुर्गा पूजा का आयोजन सबसे बड़े पैमाने पर होता है.
दुर्गा पूजा में बीजेपी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है. बीजेपी पूजा पंडाल के जरिये सीधे जनता से रूबरू होती है और पंडाल के बीच पैठ बनाने का सबसे बड़ा हथियार दुर्गा पूजा को मान रही है. यही कारण है कि बीजेपी की राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
चिराग पासवान ने साधा निशाना- पीएम से हमारा दिल का रिश्ता, नीतीश कुमार को है फोटो की जरूरत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















