इस साल 1 अप्रैल से 27 दिसंबर तक रेल दुर्घटना में एक भी यात्री की मौत नहीं हुई- पीयूष गोयल
रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे 165 सालों के के इतिहास में 2017-18 सबसे सुरक्षित था. 2018-19 में ये प्रदर्शन और बेहतर हुआ है. उन्होंने इसे एक महान उपलब्धि बताया और इसका श्रेय रेलवे में काम करने वाले 13 लाख कर्मचारियों को दिया.

पणजी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल एक अप्रैल से 27 दिसंबर तक एक भी दुर्घटना नहीं हुई. उन्होंने इसका श्रेय रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को दिया. मडगांव में शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने इसे एक महान उपलब्धि बताया.
रेलमंत्री ने कहा, “इस साल एक अप्रैल से 27 दिसंबर तक एक भी रेलयात्री की (दुर्घटना में) मौत नहीं हुई है. यह दिन रात काम करने वाले रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए एक महान उपलब्धि है. वे जाड़ा, गरमी, बरसात हर परिस्थिति में, यहां तक की हिंसा की स्थिति में भी रेलवे का सुगम संचालन सुनिश्चित करते हैं.”
Union Minister for Railways, Piyush Goyal: We have had occasional incident of accidents. But in the last nine months we have not had fatality of any railway passenger. I think its a great achievement. pic.twitter.com/D703gveveU
— ANI (@ANI) December 27, 2019
पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे के 165 साल के इतिहास में 2017-18 सबसे सुरक्षित साल था और यह प्रदर्शन 2018-19 में और बेहतर हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले बारह साल में रेलवे में पचास लाख करोड़ निवेश करने की घोषणा की है और रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को उत्तम सेवा देना होगा.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























