पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में ₹78 तो मुंबई में ₹86 के पार
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 78 रुपये 27 प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में 80 रुपये 91 पैसे, मुंबई में 86 रुपये 8 पैसे और चेन्नई में 81 रुपये 26 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल लोगों को खरीदना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: मोदी सरकार के आश्वासनों के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत की मार आम लोगों पर जारी है. तेल की कीमत दिन व दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. आज लगातार पंद्रहवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश के कई हिस्सों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से 86 रुपये तक पहुंच गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 78 रुपये 27 प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में 80 रुपये 91 पैसे, मुंबई में 86 रुपये 8 पैसे और चेन्नई में 81 रुपये 26 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल लोगों को खरीदना पड़ रहा है.
डीजल की कीमतों में आज 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 73 रुपये 64 पैसे हो गई है. तेल की कीमतों में तेजी ऐसे समय हो रही है जब पिछले हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में थोड़ी नरमी दर्ज की गई थी. एक्सपर्ट का मानना था कि इसके बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
झांसी: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में एसपी नेताओं ने निकाली बैलगाड़ी यात्रा
कीमत बढ़ने की वजह केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी और डॉलर के मुकाबले पैसे की कमजोरी बता रही है. पेट्रोलियम मंत्री का कहना है कि हम दाम में कमी के उपायों पर लगातार विचार कर रहे हैं और ठोस उपाय लेकर आएंगे. वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को लूट रही है. उनकी मांग है कि सरकार एक्साइज ड्यूटी कम करे. विपक्षी दल देश भर में बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत बेलगाम, अब सरकार की टूटी नींद, GST के दायरे में लाने के दिए संकेत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















