Rahul Gandhi’s Disqualification: 'जो कांग्रेस का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा', सिंधिया के बयान पर बोली कांग्रेस
Rahul Gandhi’s Disqualification: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में राहुल गांधी पर निशाना साधा था. कहा था कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और राहुल गांधी न्यायापालिका पर दवाब बनाने का काम कर रहे हैं.

Pawan Khera On Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बयान दिया था. अब इसपर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने तीखा पलटवार किया है. उनका कहना है कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, सिंधिया ये नहीं समझेंगे वह अभी नए-नए बीजेपी में गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मोदी जी को एक सलाह है जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने इतना आगे बढ़ाया, वो अगर कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके क्या होंगे'.
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि आप लोकतंत्र को मारेंगे और सोचेंगे कि चीख भी बाहर न निकले, ऐसे में तो राहुल गांधी बोलेंगे. उन्होंने कहा आप कायर हैं, डरपोक हैं. हम आपसे नहीं डरते और न राहुल गांधी आपसे डरते हैं. जो व्यक्ति खुद को महाराज कहलाना पसंद करते हैं, वो हमें फर्स्ट सिटिजन पर सीख ना दें. हमारा संघर्ष लोकतंत्र को बचाने का है.
यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
— Congress (@INCIndia) April 5, 2023
सिंधिया जी ये नहीं समझेंगे, अभी नए-नए भाजपा में गए हैं।
मोदी जी को एक सलाह है- जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने इतना आगे बढ़ाया, वो अगर कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके क्या होंगे।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/M8zHWVKqDl
क्या था सिंधिया का बयान?
दरअसल, एक वक्त में राहुल गांधी के सबसे करीबियों में गिने जाने वाले सिंधिया ने राहुल पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायापालिका पर दवाब और धमकी से काम किया है. व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया है, वो ठीक नहीं है.
सिंधिया ने पूछा जमानत के लिए जो जाता है क्या वे नेताओं की पूरी फौज लेकर जाता है? कांग्रेस लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ और सबसे निचले स्तर पर जाने में कोई कमी नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
'नपुंसक सरकार', संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- बदले की भावना से काम कर रहा महाराष्ट्र का गृह मंत्रालय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















