Parliament Winter Session Live: 'आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं, सिकुड़ रहे हमारे बॉर्डर', संसद में अखिलेश यादव का केंद्र पर निशाना
Parliament Winter Session Live: लोकसभा में संविधान पर बहस की शुरुआत BJP के राजनाथ सिंह तो राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वहीं विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी सबसे पहले बोलने की संभावना है.

Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (13 दिसंबर 2024) 15वां दिन है. आज संसद के दोनों सदनों में सप्ताह भर से चल रहा गतिरोध खतम होने की संभावना है. दरअसल, केंद्र और विपक्ष आज संविधान पर विशेष बहस के लिए तैयार हैं.
बता दें कि इससे पहले संसद के 12-13 दिन पहले कांग्रेस की ओर से अडानी विवाद पर गहन चर्चा पर जोर देने और फिर बीजेपी की तरफ से जॉर्ज सोरोस के साथ सोनिया गांधी के कथित संबंधों को लेकर किए हंगामे के कारण बेकार चले गए. फिलहाल आज और कल लोकसभा में संविधान पर बहस होगी, जबकि सोमवार और मंगलवार को राज्यसभा में.
क्यों हो रही संविदान पर बहस?
संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष की शुरुआत के अवसर पर आज संविधान पर बहस होनी है. संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था और यह 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन 2015 से 26 नवंबर को हर साल भारत के संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान सभा, जो भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली संस्था है, ने 9 दिसंबर, 1946 को अपना पहला सत्र आयोजित किया, जिसमें 207 सदस्यों ने भाग लिया. शुरुआत में, सभा में 389 सदस्य थे, लेकिन स्वतंत्रता और भारत के विभाजन के बाद, सदस्यों की संख्या घटकर 299 रह गई थी. संविधान का मसौदा तैयार करने में सभा को तीन साल से ज़्यादा का समय लगा, जिसमें सिर्फ़ मसौदे की विषय-वस्तु पर विचार करने में 114 दिन से ज़्यादा का समय लगा.
लोकसभा में कौन करेगा शुरुआत?
लोकसभा में संविधान पर बहस की शुरुआत बीजेपी के सीनियर नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, वहीं राज्यसभा में बहस की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इन सबसे अलग विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी के सबसे पहले बोलने यानी विपक्ष के खेमे से सबसे पहले बहस करने की संभावना है. सांसद चुने जाने के बाद प्रियंका का यह संसद में पहला भाषण होगा.
ये विधेयक होंगे पेश
वहीं दूसरी तरफ संसद के उच्च सदन राज्यसभा में आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कर्मचारियों के अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2023, डीपफेक रोकथाम और अपराधीकरण विधेयक, 2023, संविधान (संशोधन) विधेयक, 2024 (अनुच्छेद 368 का संशोधन), विशेष विवाह (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा.
Parliament Winter Session Live: 'जनता ने बीजेपी के 400 पार के नारे को गिरा दिया'
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे को गिरा दिया. अगर बीजेपी उतनी सीट ले आती तो संविधान को बदल देती."
Parliament Winter Session Live: यूपी में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही- अखिलेश यादव
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "हिरासत में मौत के मामलो में उत्तर प्रदेश नंबर वन हो रहा है. डबल इंजन की सरकार में अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं. यूपी में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























