Parliament Session Live Updates: शीतकालीन सत्र में आज पहली बार पूरा हुआ प्रश्नकाल, लोकसभा में जारी रही सदस्यों की नारेबाजी
Parliament Winter Session Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा में नियम 193 के तहत कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चर्चा हो रही है.

Background
Winter Session Updates: संसद सत्र का आज चौथा दिन है. चौथे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रह सकता है. निलंबित 12 सांसद कह चुके हैं कि वो माफी नहीं मांगेंगे, वहीं विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी फिलहाल माफी के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामा जारी रहने की संभावना है. विपक्ष के हंगामे के चलते ही 2 दिनों से लगातार राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होती जा रही है और इसी के चलते डैम सेफ्टी बिल पर भी चर्चा अधूरी है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. भारत में भी वायरस के इस नए रूप को लेकर चौकन्ना रहने की सलाह दी जा रही है. आज लोकसभा में नियम 193 के तहत कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर चर्चा होगी. चर्चा शुरू होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट पर एक बयान भी दे सकते हैं.
लोकसभा में बुधवार को सहायता प्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक, 2021 पेश किया गया जिसमें अंतर गर्भाशयी गर्भाधान से जुड़े विषयों पर दिशानिर्देशों एवं व्यवस्था का मानकीकरण करने तथा महिलाओं एवं बच्चों को शोषण से संरक्षण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने विधेयक पेश किया. मांडविया ने कहा कि यह विधेयक पहले सितंबर 2020 में सदन में आया था और इसे स्थायी समिति को भेज दिया गया था. इस पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट आई और इसमें से सुझावों को लेकर अब यह विधेयक लाया गया है.
ये भी पढ़ें-
सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत, राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप
शीतकालीन सत्र में आज पहला दिन रहा है जब प्रश्नकाल पूरा हुआ
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने किसानों के मुद्दों पर पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी लोकसभा में आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी जारी रखी. टीआरएस सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही प्रश्नकाल चला और कार्यवाही स्थगित नहीं हुई. गत सोमवार से आरंभ हुए शीतकालीन सत्र में आज पहला दिन रहा है जब प्रश्नकाल पूरा हुआ. प्रश्नकाल में जलशक्ति, नागर विमानन, सड़क परिवहन और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालयों से जुड़े पूरक प्रश्न पूछे गए.
निलंबन विवाद : नायडू ने सरकार, विपक्ष से गतिरोध दूर करने को कहा
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्ष से 12 सांसदों के निलंबन मामले पर गतिरोध को हल करने को कहा है. मौजूदा गतिरोध से आहत उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सदस्यों को निलंबित किया गया है.इस तरह के निलंबन 1962 से 2010 के बीच 11 बार हो चुके हैं. उन्होंने कहा, "क्या वे सभी अलोकतांत्रिक थे? यदि हां, तो इसका इतनी बार सहारा क्यों लिया गया?"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















