Parliament Session 2024 Live: 'आप डरिए मत सर', पीएम मोदी से बोलीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
Parliament Session 2024 Live Updates: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि एक साल से मणिपुर जल रहा है, लेकिन नारे देने में महारत रखने वाले पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए.

Background
Parliament Session 2024 Live Updates: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार (1 जुलाई, 2024) को हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. साथ ही दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी आज चर्चा होगी. इसके अलावा डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' आमने-सामने आ गया है.
लोकसभा में, बीजेपी के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है, जिसका समापन मंगलवार (2 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ होगा.
वहीं, राज्यसभा में चर्चा के लिए 21 घंटे का समय रखा गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को (चर्चा पर) जवाब देने की संभावना है. दूसरी ओर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार नीट सहित अन्य मामलों को लेकर घेर रहा है.
किन मुद्दों पर सरकार को विपक्ष घेर सकता है?
विपक्ष संसद में आज नीट मामले के अलावा अग्निपथ योजना, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे उठा सकता है. हाल ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी का आयोजन किया था. नतीजे चार जून को घोषित किए गए, लेकिन इसके बाद बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे.
लोकसभा में शुक्रवार (28 जून) को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने नीट-यूजी के मामले पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
डिप्टी स्पीकर को लेकर क्या सामने आया?
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने डिप्टी स्पीकर के पद के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद अवेधश प्रसाद के नाम का सुझाव दिया है. कांग्रेस के रुख का इंतजार किया जा रहा है.
विपक्षी दल करेंगे प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी सहित अन्य दल आए दिन केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि जांच एंजेसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर गठबंधन 'इंडिया' संसद परिसर में आज प्रदर्शन करेगा.
इनपुट भाषा से भी.
Parliament Session 2024 Live: राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
Parliament Session 2024 Live: 'आप डरिए मत सर', पीएम मोदी से बोलीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान राहुल गांधी के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलने के लिए खड़ी हुईं. इस दौरान पीएम मोदी सदन से जाने लगे. इसी बीच महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी से कहा कि डरिए मत सर. आप मेरे क्षेत्र में दो बार रैली करने आए. अब आप जा रहे हैं. सुन लीजिए. डरिए मत. महुआ मोइत्रा ने कहा कि लास्ट टाइम हमें बोलने नहीं दिया गया था. एक हमें बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को बैठा दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























