Parliament Monsoon Session Update: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह तक स्थगित
Parliament Monsoon Session 2024 Update: संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक जारी रहने वाला है. इस बार बजट पर चर्चा के दौरान काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है.

Background
Parliament Monsoon Session 2024: संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भी विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सदन में मंगलवार को अनुराग ठाकुर के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर केंद्र सरकार से माफी मांगने और पीएम मोदी के सदन में आने की मांग की. विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस पर देश को जाति के नाम पर बांटने का आरोप भी लगाया.
राज्यसभा और लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही है. केंद्र सरकार के जरिए बजट पेश किए जाने के बाद से ही संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा के दौरान काफी ज्यादा हंगामा हुआ है. संसद में मंगलवार को वायनाड में हुए भूस्खलन पर भी चर्चा हुई. केरल में हुए भूस्खलन में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
इससे पहले सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जबरदस्त भाषण दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष चक्रव्यूह तोड़ता है. उनके इस भाषण के दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला.
राहुल गांधी ने कहा, हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसा कर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा चार और लोगों का नाम लिया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई. उन्होंने अग्निपथ के मुद्दे को भी उठाया.
दिल्ली को ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबने से मरने वाले 3 छात्रों के मुद्दे की गूंज भी संसद में सुनाई दी. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारा देश हादसों का मुल्क बनता जा रहा है. लोगों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि समाधान ढूंढना चाहिए. मानसून सत्र से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
गुरुवार सुबह तक लोकसभा स्थगित
लोकसभा बुधवार की कार्यवाही पूरी होने के बाद स्थगित कर दी गई. अब सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे से फिर से शुरू होगी.
राज्यसभा 1 अगस्त तक के लिए स्थगित
राज्यसभा बुधवार की कार्यवाही के बाद अगले दिन यानी 1 अगस्त 2024 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























