Pariksha Pe Charcha 2023 Live: परीक्षा का तनाव सताए... तो क्या करें उपाय? पीएम मोदी ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र
Pariksha Pe Charcha 2023 PM Modi PPC Live: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की.
Background
पीएम मोदी ने टीचर को दिए टिप्स
आज भी हमारे छात्र अपने टीचर की बात को बहुत मूल्यवान समझता है. हमें डंडा लेकर डिसिप्लिन वाला रास्ता ना चुन कर अपनेपन का रास्ता चुनना चाहिए. अपनेपन का रास्ता चुनेंगे तभी लाभ होगा- पीएम मोदी
शिक्षकों के पीएम का टिप्स
हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के साथ जितना अपनापन बढ़ाएंगे उतना बेहतर होगा. जब विद्यार्थी आपसे सवाल करता है तो उसका लक्ष्य आपके ज्ञान को परखना नहीं है. विद्यार्थी की जिज्ञासा ही उसकी बहुत बड़ी अमानत है- पीएम मोदी
दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास- पीएम मोदी
दुनिया की सबसे पुरातन भाषा जिस देश के पास हो उस देश को गर्व होना चाहिए. UN में मैंने जानबूझ कर कुछ तमिल भाषा से जुड़ी बातें बताई क्योंकि मैं दुनिया को यह दिखलाना चाहता था कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास है- पीएम मोदी
एक एग्जाम के कारण जीवन स्टेशन पर नहीं रुकता- पीएम मोदी
हम दिन-रात हम कॉम्पिटिशन के भाव में जीते हैं. हम अपने लिए जियें. अपने में जियें. अपनों से सीखते हुए जियें. सीखना सबसे चाहिए लेकिन अपने भीतर के सामर्थ्य पर भी बल देना चाहिए. एक एग्जाम के कारण जीवन एक स्टेशन पर रुकता नहीं है- पीएम मोदी, परीक्षा पर चर्चा के दौरान
ज्यादातर लोग सामान्य- पीएम मोदी
ज्यादातर लोग सामान्य होते हैं, असाधारण लोग बहुत कम होते हैं. सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं और जब सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं तब वे उचांई पर जाते हैं: PM मोदी

