पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार जारी, भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद दिवाली पर नहीं ली मिठाई
पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार जारी है. इस बार पाकिस्तानी रेंजर्स ने दिवाली के अवसर पर बीएसएफ जवानों से मिठाई नहीं ली है. बता दें कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से जब से आर्टिकल 370 हटाया है तब से पाकिस्तान लगातार वैश्विक मंच पर इस मुद्दे को उठा रहा है लेकिन हर जगह उसे निराशा ही हाथ लगी है.

अटारी: जम्मू कश्मीर मसले पर पूरे विश्व में मुंह की खानी के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार जारी है. दिवाली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने परंपराओं को तोड़ते हुए भारतीय जवानों से इस बार मिठाई नहीं ली. मिठाई देने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने मिठाई लेने से मना कर दिया.
खबरों के मुताबिक बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी सीमा से जुड़ी सादिक, हुसैनीवाला, अटारी और गुरुदासपुर से पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया था लेकिन सभी ने इस बार दिवाली की मिठाई स्वीकार करने से मना कर दिया.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने बकरीद के अवसर पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया था. आपको जानकारी दें कि 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया था जिसके बाद से पाकिस्तान को मिर्ची लगी हुई है. पाकिस्तान ने अनेक विश्व मंचों पर इस मुद्दे को उठाया लेकिन हर जगह उसे निराशा ही हाथ लगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर 13 हजार कर दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल आज सऊदी अरब जाएंगे PM, अपने एयर स्पेस से विमान नहीं जाने देने पर भारत ने पाक की ICAO में शिकायत कीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























