जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, टीवी की आवाज घटाने-बढ़ाने को लेकर हुआ था विवाद
जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी शकीउर उल्लाह की हत्या चार कैदियों ने की है. विवाद टीवी की आवाज घटाने-बढ़ाने को लेकर शुरू हुआ था.

जयपुर: जयपुर की केंद्रीय जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. पुलिस के मुताबिक, इस कैदी का उसके साथी कैदियों से झगड़ा हुआ जिन्होंने इसको पीटा. इसमें पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गयी. मृतक कैदी का नाम शकीउर उल्लाह है जो 2011 से जासूसी के आरोप में बंद था. राज्य के जेल महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने कहा, ''मृतक 2011 से यहां था और अन्य कैदियों के साथ झगड़े में उसकी मौत हो गई.''
जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी शकीउर उल्लाह की हत्या चार कैदियों ने की है. विवाद टीवी की आवाज घटाने-बढ़ाने को लेकर शुरू हुआ था. कैदियों ने बैरक में रखे पत्थर से पीट-पीटकर पाकिस्तानी कैदी की हत्या कर दी. बैरक में अन्य पाकिस्तानी कैदी भी थे.
शकीउर उल्लाह को गैर कानूनी गतिविधि निषेध अधिनियम के तहत 2011 में गिरफ्तार किया गया था. 2017 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. मृतक कैदी पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























