Operation Sindoor: POK में भारत ने पाकिस्तान की चौकी को उड़ाया
India Strikes in Pakistan: सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर भारत ने पीओके में कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान की चौकी उड़ा दी गई.

India Strikes: भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में पाकिस्तान की चौकी को उड़ा दिया है. सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर भारत ने कार्रवाई की, जिसमें चौकी उड़ा दी गई. लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर बेहद तनाव की स्थिति है, दोनों तरफ से हमले किए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (8 मई, 2025) को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. बुधवार रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, उसके इस उकसावे के बाद भारत ने भी जोरदार जवाब दिया और लाहौर, सियालकोट के अलावा अन्य शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को बर्बाद कर दिया.
गुरुवार रात को स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई और सारी रात दोनों ओर से हमले होते रहे. हालांकि, पाकिस्तान की सारी मिसाइलों को भारत ने आसमान में ही मार गिराया. भारत ने कराची के पोर्ट पर हमला करके उसे तबाह कर दिया.
यह भी पढ़ें:-
'अब बस, जंग रुके', इधर पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, उधर आंखों में आंसू भरकर महबूबा मुफ्ती ने अलापा नया राग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















