Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह बोले- 'पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन...'
गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. सशस्त्र बलों पर गर्व महसूस करते हुए उन्होंने लिखा कि हमें हमले का मुंहतोड़ जवाब देना आता है.

India Strikes in Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर हमला किया है. इस अटैक में भारतीय सेना ने 9 लॉन्चिंग पैड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त पूरा भारत गहरी नींद में सो रहा था. गृह मंत्री अमित शाह ने रिएक्शन देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्प है. भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. भारत के ताजा एक्शन से पड़ोसी मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
6-7 मई की आधी रात को भारतीय सेना ने पूरी ताकत के साथ 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और लगभग 24 बार अटैक किया. इस सफलता पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. हर कोई भारतीय सेना की बहादुरी का लोहा मान रहा है. इस खास मौके पर देश के सभी नेताओं ने सेना का उत्साह बढ़ाने के लिए बधाई दे रहे हैं. इस फेहरिस्त में पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता भी शामिल है.
Proud of our armed forces.#OperationSindoor is Bharat’s response to the brutal killing of our innocent brothers in Pahalgam.
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2025
The Modi government is resolved to give a befitting response to any attack on India and its people. Bharat remains firmly committed to eradicating…
क्यों रखा गया ऑपरेशन सिंदूर
भारत की इस सैन्य कार्रवाई के नाम में 'सिंदूर' को जोड़ने का एक संदर्भ यह है कि भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं और इसे उनके सुहागन होने का एक प्रतीक माना जाता है. पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी समेत कई लोगों को उनकी पत्नियों के सामने मार दिया गया था. भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद आई है. हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा कि ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























