Operation Sindoor: पाकिस्तान की पोल खोलने गईं BJP सांसद ने गाया 'जाने तू या जाने ना...' ओवैसी लगे मुस्कुराने, वीडियो देख बोली कांग्रेस- अलग ही माहौल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर गया था. रेखा शर्मा के गाना गुनगुनाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है.

BJP MP Rekha Sharma Song Video: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के अलग-अलग देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है. जहां पर उनका मकसद पाकिस्तान की पोल खोलना है. इस बीच एक दल बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया में भेजा गया ताकि पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की पोल खोली जा सके. भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई को वैश्विक समर्थन मिल सके और दक्षिण एशिया में आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति को स्पष्ट किया जा सके. हालांकि, अल्जीरिया में बैठक दौरान बीजेपी सांसद रेखा शर्मा जाने तू या जाने ना गाना गया. इस चीज को लेकर कांग्रेस ने हमला कर दिया.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर मामले पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. उन्होंने लिखा कि मुझे लगा सर्वदलीय मंडल हिंदुस्तान के खिलाफ एक क्रूर आतंकी हमले में 28 लोगों की शहादत, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और पुंछ में हमारे 16 निर्दोष लोगों की शहादत के बारे में दुनिया को बताने गए हैं, लेकिन यहां तो अलग ही माहौल है.
मुझे लगा सर्वदलीय मंडल
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 3, 2025
• हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ एक क्रूर आतंकी हमले जिसमें 28 लोग शहीद हुए
• हमारी जवाबी कार्यवाही Operation Sindoor
• पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों
• पुंछ में हमारे 16 निर्दोष लोगों की शहादत के बारे में दुनिया को बताने गए हैं
यहाँ तो अलग ही माहौल है pic.twitter.com/Bgw8vZFGHq
15 सेकंड का वायरल वीडियो
15 सेकंड के वायरल वीडियो में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा मशहूर गाना ‘जाने तू या जाने ना’ गुनगुनाती दिख रही हैं. उनके बगल में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं और अंत में वहां बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं. हालांकि, विपक्ष ने इस वीडियो को ‘कूटनीतिक अनुशासन’ की अनदेखी और संवेदनहीनता का प्रतीक बताया.
अल्जीरिया पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
अल्जीरिया पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इसमें भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा (नेता), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), निशिकांत दुबे (भाजपा), रेखा शर्मा (भाजपा सांसद, पूर्व महिला आयोग प्रमुख), फंगनोन कोन्याक, सतनाम सिंह संधू (भाजपा) और हर्ष श्रृंगला (पूर्व विदेश सचिव) शामिल है. राजनीतिक विचारधाराओं के अंतर के बावजूद, यह टीम एक ‘साझा राष्ट्रीय दृष्टिकोण’ लेकर निकली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























