महाराष्ट्र: मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय होने के कारण एक परिवार ने वापस लौटाया राशन, मामला दर्ज
मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय होने के कारण एक परिवार ने राशन लेने से मना कर दिया.जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

मुंबई: मुंबई के मीरा रोड इलाके से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर में ऑर्डर की डिलीवरी देने पहुंचे व्यक्ति को इसलिए वापस लौटा दिया गया क्योंकि वह मुसलमान था. मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय होने के कारण परिवार ने राशन वापस लौटा दिया. घटना सोमवार के दिन की है. इस पूरे वाक्य को डिलीवरी ब्वॉय ने खुद अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया.
डिलीवरी ब्वॉय की वीडियो और उसके बयान के आधार पर काशी मीरा पुलिस स्टेशन ने 51 साल के व्यक्ति के खिलाफ 295 A ते तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
बरकत पटेल नामक डिलीवरी ब्वॉय मीरा रोड स्थित एक ग्रोसरी की दुकान में काम करता है. सोमवार के दिन राशन की डिलीवरी का ऑर्डर मिलने के बाद बरकत मीरा रोड स्थित एक बिल्डिंग में राशन देने पहुंचा. परिवार में मौजूद 51 वर्षीय व्यक्ति ने राशन लेने से पहले डिलीवरी ब्वॉय से उसका नाम पूछा.
नाम जानने पर जब व्यक्ति को पता चला कि राशन की डिलीवरी करने आया व्यक्ति मुसलमान है तो उसने राशन लेने से इनकार कर दिया. 51 साल के इस व्यक्ति का अपने प्रति इस तरह का रवैया देख बरकत पटेल ने पूरे वाक्य को अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया. इसके बाद बरकत ने काशी मीरा पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें-
चेन्नई: कोविड-19 से ठीक होने वाले तब्लीगी सदस्यों ने प्लाजमा डोनेट करने की जताई इच्छा
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों और छात्रों की जल्द हो सकती है वापसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















