दिल्ली सरकार की नई नीति, मनमानी करने पर कैब ड्राइवर पर लगेगा 25 हजार तक का जुर्माना
राजधानी दिल्ली में ग्राहकों को कैब सर्विस से जुड़ी कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है. उम्मीद है क सख्त नियमों की बदौलत दिल्ली में कैब को लेकर अनुशासन कायम होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार टैक्सियों को लेकर अपनी नीति सख्त करने जा रही है. इसके तहत यदि किसी ऐप बेस्ड कैब एग्रिगेटर का ड्राइवर आपके पिक-अप पॉइंट पर आने से इनकार करता है तो फिर उस पर 25 हजार रुपए तक का फाइन लगेगा.
दरअसल ग्राहकों को राजधानी दिल्ली में कैब सर्विस से जुड़ी कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कई ग्राहकों ने बताया, ‘’मैं कई बार ओला बुक करता हूं. कभी ड्राइवर वक्त पर नहीं आता तो कभी आने से ही इनकार कर देता है. ऐसे में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.’’
इसी तरह की तमाम घटनाओं को देखते हुए और मनमानी करने वाले ड्राइवर्स को सीधा करने के लिए दिल्ली सरकार की सख़्त नीति लेकर आ रही है. उम्मीद है कि इन सख्त नियमों की बदौलत दिल्ली में कैब को लेकर अनुशासन कायम होगा और बिना वजह ग्राहक को परेशान नहीं किया जाएगा.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें- पुलिस विभाग में ही नौकरी चाहती हैं पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक की पत्नी कल्पना कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच बोले तारिक अनवर- सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाना गलती थी यूपी पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर', योगी बोले- जरूरत पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे Asia Cup Final: भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार जीता एशिया कप टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























