Watch: ओडिशा में एनएच 16 पर धंसा ब्रिज, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
ओडिशा के एनएच 16 पर वाहन गुजर रहे थे तभी अचानक वहां पर बने एक ब्रिज पर जोरदार आवाज हुई और वहां पर पुल का एक हिस्सा टूट गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच की बात की.

Odisha Bridge Collapse: ओडिशा के जाजपुर ब्लॉक में एनएच-16 पर एक पुल का एक हिस्सा ढह गया है. जिसके बाद से उस रास्ते पर वाहनों की आवा-जाही पूरी तरह से रोक दी गई है. मौके पर एनएचएआई के अधिकारी पहुंच चुके हैं और यातायात व्यवस्थित करने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय हाईवे प्राधिकरण के अधिकारी जेपी वर्मा ने कहा कि यह पुल 2008 में बनाया गया था, हालांकि यह क्यों धंस गया है इसके लिए विशेषज्ञ बुलाए गए हैं और वह ही इस मामले की जांच करके कुछ बता पाएंगे.
#WATCH | Odisha: "This bridge was constructed around 2008...The bridge experts have been called and the reason will be known after the investigation. Prima Facie it looks like a structure failure. Once the expert committee is here we will know when we could restore it...We will… pic.twitter.com/fy989y4tf1
— ANI (@ANI) July 18, 2023
स्ट्रक्टर फेलियर से बवाल
एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया तो यह मामला स्ट्रक्चर फेलियर का लग रहा है. उन्होंने कहा जब एक बार विशेषज्ञ समिति यहां आ जाएगी तो हमें पता चल जाएगा कि हम इसे कब तक बहाल कर सकते हैं, तब तक के लिए हम यहां पर सुगम यातायात के लिए एक अस्थायी मार्ग बनाएंगे.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैठे एक स्थानीय निवासी श्रीधर दास ने कहा कि हम पास ही बैठे थे तभी एक गाड़ी गुजरी और तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने कहा, हम मौके पर पहुंचे और देखा कि पुल का एक हिस्सा टूट गया है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुल बनाने में घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया गया था. वहीं सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पहुंच कर ट्रैफिक रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे वाहनों को डायवर्ट कर दिया जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी को दरकिनार किया जा सके.
Source: IOCL























