एक्सप्लोरर

'लोकतंत्र का मंदिर मत कहिए', नई संसद पर सामना में लिखा- कामकाज 50 दिन नहीं चलता है तो 1000 करोड़ का भव्य भवन किसलिए?

Saamana Editorial: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है लेकिन इस मुद्दे पर वार-पलटवार अभी थमा नहीं है. विपक्ष लगातार नई संसद के उद्धाटन पर सवाल उठा रहा है.

New Parliament Inauguration: देश को नई संसद मिल गई है, सियासत जारी है. उद्धव गुट वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में एक बार फिर नए संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं. मोदी सरकार पर हमला करते हुए सामना में आज के दौर की देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से तुलना की गई है.

सामना में कहा गया है कि दिल्ली में मोदी राज आने के बाद से संसद का कामकाज लगभग बंद ही रहता है. पंडित नेहरू के दौर में लोकसभा का कामकाज साल में कम से कम 140 दिन चलता था. अब यह 50 दिन भी नहीं चलता. फिर न चलाई जाने वाली संसद के लिए एक हजार करोड़ का भव्य संसद भवन किसलिए?

सामना में आगे कहा गया, प्रधानमंत्री नेहरू ने अपना अधिकांश समय संसद के दोनों सदनों में उपस्थित रहकर, विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनने में बिताया. नेहरू प्रश्नोत्तर काल में भी नियमित रूप से उपस्थित होते थे और सदस्यों के अनेक प्रश्नों के उत्तर स्वयं देते थे. प्रधानमंत्री मोदी प्रश्नोत्तर काल में कभी भी उपस्थित नहीं रहे और सवालों के जवाब देने का तो प्रश्न ही नहीं खड़ा हुआ. चर्चा से वे लगातार दूर भागते रहे. संसद में तब सभी विषयों पर चर्चा होती थी व प्रधानमंत्री ने चर्चा को उत्साहित करते थे. आज विपक्ष ने अड़चनों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की तो सत्ताधारियों द्वारा ही संसद बंद करा दी जाती है. विरोधी बेंचों पर सदस्यों के साथ सौतेला बर्ताव किया जाता है. ये लोकतंत्र की तस्वीर नहीं.

'मोदी बदल गए ऐसा दुनिया को लगता'
उद्धव गुट वाली शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया- राष्ट्रपति ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया होता, उनके साथ लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति, दोनों के बीच में प्रधानमंत्री मोदी और उनके दाहिनी ओर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ऐसी तस्वीर उस लोकतंत्र के मंदिर में दिखी होती, तो मोदी की महानता कम नहीं हुई होती. मोदी ने ये सब किया होता तो मोदी बदल गए ऐसा दुनिया को लगा होता, लेकिन अपना स्वभाव बदल दे तो वो मोदी वैसे? मोदी, मोदी की ही तरह व्यवहार करते हैं. उन्होंने वैसा ही व्यवहार किया. राष्ट्रपति नहीं, उपराष्ट्रपति नहीं, विरोधी पक्षनेता नहीं. लोकसभा अध्यक्ष बिर्ला को मजबूरी में साथ रखा. ‘नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है…’ ऐसे निमंत्रण की आवाज लगाने के लिए कोई तो चाहिए. तो इसीलिए ओम बिरला साहब थे, ऐसा ये पूरा कारभार है. 

'जिस संसद पर माथा टेककर आंसू बहाए उसी में ताला जड़ दिया'
शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया- मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने खुद एलान किया कि ‘देश का संविधान ही एकमात्र पवित्र ग्रंथ है. उस पवित्र ग्रंथ का सम्मान हमारी सरकार करेगी.’ मोदी ने प्रधानमंत्री के पद पर बैठने से पहले पहली बार संसद में प्रवेश किया तब बेहद भावुक होते हुए संसद की सीढ़ियों पर माथा टेककर आंसू बहाए. इस संसद की पवित्रता की रक्षा करूंगा, सबको समान न्याय दूंगा और उसके लिए संसद को बल दूंगा, ऐसा उनका मन उनसे कह रहा होगा, लेकिन महज आठ सालों में उसी संसद में उन्होंने ताला जड़ दिया और अपनी इच्छानुसार संसद की नई इमारत खड़ी की. किसी महाराज द्वारा अपने राजमहल के वास्तु में किए जाने की तर्ज पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया. 

संपादकीय में आगे कहा- लोकतंत्र के इस मंदिर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अदृश्य थे, तो फिर उस उद्घाटन समारोह में कौन उपस्थित था? नए संसद भवन के समारोह में ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की धज्जियां उड़ाते हुए अंधश्रद्धा और कर्मकांड को महत्व देने वालों की भरमार थी. राजदंड भी अब आ गया. मतलब एक तरह से अब राजशाही शुरू हो गई. दिल्ली में लोकतंत्र के नाम पर नई बादशाही का राजदंड पहुंच गया है. 

'लहरी राजा का एक हजार करोड़ का महल'
मुखपत्र सामना के संपादकीय में पीएम मोदी को 'लहरी राजा' शब्द से संबोधित किया गया है. कहा गया है कि विज्ञान और संशोधन न माननेवाले लोगों के घेरे में मोदी आ गए, उन्होंने कर्मकांड किए. इसे हिंदुत्व कहें या राज्याभिषेक समारोह? हिंदुत्व में श्रद्धा है अंधश्रद्धा नहीं. भारतीय संसद का ये कौन-सा रूप हम दुनिया को दिखा रहे हैं? राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं, लेकिन असंख्य साधु व मठाधीशों को नए संसद भवन के वास्तु शांति में बुलाया गया. एक हजार करोड़ का ‘महल’ लहरी राजा के इच्छा की खातिर बनाया गया और इससे लोकतंत्र ही निर्वासित हो गया, ऐसा इतिहास में दर्ज होगा. 

'देश में राजधर्म का ही पालन नहीं होता तो राजदंड किस काम का?'
पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित करने के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन किया. सामना में इस सेंगोल पर सवाल उठाए गए हैं. संपादकीय में लिखा है कि मोदी ने लोकसभा में सेंगोल की यानी राजदंड की स्थापना की, लेकिन देश के राज-काज के कार्य में राजधर्म का ही पालन नहीं होता होगा तो वह शोभा का राजदंड किस काम का? मोदी सरकार के काल में देश में सार्वजनिक उपक्रम, हवाई अड्डे, बंदरगाह सब कुछ मोदी के मित्रों के हवाले किया गया. मोदी मित्र अडानी ने देश को वैसे लूटा, इसकी कहानियां प्रसारित हुर्इं, लेकिन विपक्षी पार्टियों द्वारा उस लूटमार पर चर्चा की मांग करते ही संसद बंद कर दी गई. 

आगे कहा- इस नई संसद को चलाने के लिए मोदी के उद्योगपति मित्रों के हवाले की जाएगी. देश में आज भय का माहौल है. सरकार को जिनसे डर लगता है उनके घर पुलिस व ईडी पहुंचती है और उनकी गिरफ्तारी होती है. इस जुलुम शाही के विरोध में आवाज उठाने की सुविधा संसद में नहीं. फिर संसद का नया महल किस काम का? 

'बोलने की आजादी नहीं होगी तो लोकतंत्र का मंदिर मत कहिए'
उद्वव गुट वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया कि ऐतिहासिक संसद पर ताला लगाकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नीजि वास्तु होने की तर्ज पर शान एक नया भव्य संसद भवन बनवाया. उस महल में बोलने की स्वतंत्रता नहीं होगी तो उसे लोकतंत्र का मंदिर मत कहिए. उस महल में सरकार को तीखे सवाल पूछने की इजाजत नहीं होगी तो ‘सत्यमेव जयते’ का बोर्ड नीचे उतार दो. उस महल में राष्ट्रीय मुद्दों पर दहाड़ लगाने से रोकने वाले होंगे तो संसद के गुबंद पर से तीन सिंहों के ‘भारतीय प्रतीक’ को ढंक कर रखें! 

आगे कहा गया कि नया संसद भवन मतलब बादशाह का महल नहीं. देश की आशाओं-आकांक्षाओं का वो प्रतीक है. यह सिर्फ पत्थर, र्इंट, बालू से बनी नक्काशीदार इमारत नहीं. उस इमारत में देश के लोकतंत्र के पांच प्राण समाहित हैं. हम उस मंदिर को साष्टांग नमन कर रहे हैं! मोदी ने अपने स्वभाव के अनुसार बर्ताव किया. देश को अपना कर्तव्य निभाना होगा.

ये भी पढ़ें-
बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, दंगा भड़काने समेत इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'जंजीरों में बांधा... पिटाई से शरीर डबल रोटी बना...', मसूद अजहर के वायरल ऑडियो क्लिप में क्या खुलासे हुए?
'जंजीरों में बांधा... पिटाई से शरीर डबल रोटी बना...', मसूद अजहर के वायरल ऑडियो क्लिप में क्या खुलासे हुए?
Delhi Weather Update: दिल्ली में जहरीली हवा के बीच छाया घना कोहरा, जानें राजधानी में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
दिल्ली में जहरीली हवा के बीच छाया घना कोहरा, जानें राजधानी में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े रन मशीन कौन रहे, सचिन से कोहली तक दिग्गजों की ऐतिहासिक लिस्ट देखिए
वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े रन मशीन कौन रहे, सचिन से कोहली तक दिग्गजों की ऐतिहासिक लिस्ट देखिए
गौहर खान के काम को लेकर ससुरालवालों ने किए थे सवाल, पति जैद ने अब किया खुलासा
गौहर खान के काम को लेकर ससुरालवालों ने किए थे सवाल, पति जैद ने अब किया खुलासा

वीडियोज

Ahmedabad Breaking: अहमदाबाद में घर में फटा गैस सिलिंडर, 3 लोग झुलसे, 6 की मौत | Gujarat | ABP News
Charcha With Chitra: प्रियंका चतुर्वेदी ने घुसपैठ के लिए किसको जिम्मेदार बताया? | Vande Mataram
Charcha With Chitra: कौन बनाता है Priyanka Chaturvedi के मिलियन व्यूज वाले रील्स? | Interview
बीजेपी में शामिल होंगी प्रियंका चतुर्वेदी? | Charcha with Chitra | Shiv Sena (UBT)
शादी के 7 फेरों का शैतान बलमा

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'जंजीरों में बांधा... पिटाई से शरीर डबल रोटी बना...', मसूद अजहर के वायरल ऑडियो क्लिप में क्या खुलासे हुए?
'जंजीरों में बांधा... पिटाई से शरीर डबल रोटी बना...', मसूद अजहर के वायरल ऑडियो क्लिप में क्या खुलासे हुए?
Delhi Weather Update: दिल्ली में जहरीली हवा के बीच छाया घना कोहरा, जानें राजधानी में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
दिल्ली में जहरीली हवा के बीच छाया घना कोहरा, जानें राजधानी में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े रन मशीन कौन रहे, सचिन से कोहली तक दिग्गजों की ऐतिहासिक लिस्ट देखिए
वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े रन मशीन कौन रहे, सचिन से कोहली तक दिग्गजों की ऐतिहासिक लिस्ट देखिए
गौहर खान के काम को लेकर ससुरालवालों ने किए थे सवाल, पति जैद ने अब किया खुलासा
गौहर खान के काम को लेकर ससुरालवालों ने किए थे सवाल, पति जैद ने अब किया खुलासा
'BJP के ऐतिहासिक प्रदर्शन को...', तिरुवनंतपुरम में फहराया भगवा तो शशि थरूर का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
'BJP के ऐतिहासिक प्रदर्शन को...', तिरुवनंतपुरम में फहराया भगवा तो शशि थरूर का आया पहला रिएक्शन, क्या कहा?
महिलाएं न करें इन संकेतों को नजरअंदाज, सेहत पर पड़ सकता है गंभीर असर
महिलाएं न करें इन संकेतों को नजरअंदाज, सेहत पर पड़ सकता है गंभीर असर
देश-विदेश के ये 10 शहर बने 2025 के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले डेस्टिनेशन, जानें टॉप ट्रैवल स्पॉट्स
देश-विदेश के ये 10 शहर बने 2025 के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले डेस्टिनेशन, जानें टॉप ट्रैवल स्पॉट्स
दुनिया में क्रिसमस मनाने के 5 अलग-अलग अंदाज, जो इस त्योहार को बनाते हैं खास
दुनिया में क्रिसमस मनाने के 5 अलग-अलग अंदाज, जो इस त्योहार को बनाते हैं खास
Embed widget