राम मंदिर मुद्दे पर सभी को SC के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए- रामदास आठवले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कह है कि सभी पक्षों को राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की 16 जून को अयोध्या की प्रस्तावित यात्रा से पहले NDA के घटक दल आरपीआई (ए) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि सभी को इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के साथ 16 जून को अयोध्या जाने और भगवान राम के दर्शन करने का कार्यक्रम है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कहा, ‘‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं उनका स्वागत है किन्तु उनके इस दौरे का राम मंदिर के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’’ आठवले ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का मध्यस्थता के माध्यम से यदि समाधान निकल आता है तो यह और बेहतर होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि SC का फैसला इलाहाबाद HC के अनुसार ही आयेगा.’’
आठवले ने कहा, ‘‘देश के हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर का निर्माण होना चाहिये, हमेशा से उनका ऐसा मत रहा है लेकिन सभी पक्षकारों को SC के निर्णय का इंतजार करना चाहिए.’’ उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्यस्थता भी चल रही है और यदि इसके माध्यम से सकारात्मक निर्णय आ जाता है तो इससे समाज के सभी वर्गों के बीच मे आपसी सद्भाव भी बढ़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























