NDA Meeting Highlights: NDA ने बैठक में पास किया प्रस्ताव, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी लड़ेंगे चुनाव, विपक्ष के सामने पहचान का संकट'
NDA Meeting Delhi Highlights: नई दिल्ली के अशोका होटल में बीजेपी के नेतृत्व में चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में 38 पार्टियों ने हिस्सा लिया.

Background
NDA Meeting Live: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की बैठक मंगलवार (18 जुलाई) को हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि इस बैठक में 38 पार्टियां शामिल होने वाली है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक है. जिसमें 38 पार्टियां आयेंगी. पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है. एनडीए के प्रति उत्साह के साथ पार्टियां आ रही हैं.
इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए बैठक से एक दिन पहले सोमवार (17 जुलाई) को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद वो एनडीए में शामिल हो गए. उन्होंने ये भी कहा कि वो मंगलवार को एनडीए बैठक में हिस्सा लेंगे. चिराग पासवान अपनी शर्तों (6 लोकसभा और एक राज्यसभा) के साथ बीजेपी से बातचीत कर रहे थे.
ये पार्टियां होंगी शामिल
दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में कई मौजूदा और नए सहयोगी दल मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, एनसीपी का अजित पवार गुट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर), राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद), अन्नाद्रमुक, पवन कल्याण की जन सेना समेत कई अन्य बड़े दल हिस्सा लेंगे.
जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष ने कर्नाटक के बेंगलुरू में हो रही विपक्ष की बैठक पर भी निशाना साधा. विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि हमारा गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है, सेवा के लिए है. जहां तक यूपीए की बात है तो ये भानुमति का कुनबा है. इनके पास न नेता है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. ये घोटालेबाजों का टोला है.
ये भी पढ़ें: NDA Meeting: विपक्षी दलों के सामने बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, दिल्ली में एनडीए की बैठक में लगेगा नेताओं का जमावड़ा
NDA Meeting Live: एनडीए की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
एनडीए की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए एनडीए गठबंधन के नेतृत्व पर भरोसा जता रहा है. विपक्ष के सामने पहचान और प्रासंगिकता का संकट है. आज विपक्ष भ्रमित है. एनडीए के घटक दल पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी जनसमर्थन और आशीर्वाद से बड़े जनादेश के साथ विजयी होने की घोषणा करते हैं. एनडीए के घटक दल इस विकास यात्रा के भागीदार के रूप में एकजुट हैं और एकमत हैं.
NDA Meeting Live: अजित पवार की पीएम मोदी और अन्य नेताओं के साथ हुई बैठक
सूत्रों का कहना है कि NDA के बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की बैठक हुई. ये बैठक 30 मिनट चली. इस बैठक में महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























