Sharad Pawar Death Threat: NCP चीफ शरद पवार को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई के लिए पुलिस से मिलीं सुप्रिया सुले
Sharad Pawar Death Threat: एनसीपी चीफ शरद पवार को सुप्रिया सुले के वॉट्सएप अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले को लेकर एनसीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.

Sharad Pawar Death Threat: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद एनसीपी सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले के नेतृत्व में पार्टी का शिष्टमंडल मुंबई पुलिस आयुक्त को मिलने पहुंचा. एनसीपी का शिष्टमंडल जान से मारने की धमकी देने वाले ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई करने की मांग करेगा.
शरद पवार को मिली धमकी बारे में जानकारी देते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बताया कि मुझे वॉटसएप पर पवार साहब के लिए मैसेज मिला था. उन्हें एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई थी. हम पुलिस से न्याय मांगने आए हैं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से इस पर ध्यान देने की मांग करती हूं. इस तरह की हरकतें गंदी राजनीति हैं और ये रुकनी चाहिए. सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में अपराध बढ़ रहा है. मेरा माननीय अमित शाह से अनुरोध है कि कृपया महाराष्ट्र पर ध्यान दें, यहां क्या हो रहा है.
बीजेपी नेता ने कहा था औरंगजेब का पुनर्जन्म
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नीलेश राणे ने गुरुवार (8 जून) को एनसीपी चीफ शरद पवार को औरंगजेब का पुनर्जन्म बताया था. नीलेश राणे ने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव करीब आते ही पवार मुस्लिम समाज के लिए चिंताग्रस्त हो जाते हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि औरंगजेब का पुनर्जन्म यानी शरद पवार हैं.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे के इस बयान के सामने आने के बाद शुक्रवार (9 जून) को एनसीपी ने मुंबई में जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया. इस बीच शरद पवार को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी भी मिली है. इस मामले को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.
सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें गंदी राजनीति हैं और ये रुकनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Aurangzeb Son Remark: फडणवीस के औरंगजेब वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- गोडसे की औलाद कौन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























