'आजादी के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर पर उतना ध्यान नहीं दिया गया जितना देना चाहिए था'- PM मोदी
Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को देश की अर्थव्यवस्था का प्रेरक शक्ति मानते हैं. इसी रास्ते पर चलते हुए भारत 2047 तक विकसित होने का लक्ष्य प्राप्त करेगा.

Narendra Modi Adresses A Post Budget Webinar: 'बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद एक वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल का बजट बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को नई गति देने वाला है. दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ और कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और राजनीतिज्ञ निर्णयों की प्रशंसा की है. नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में प्रत्येक हितधारकों के लिए ये नई दायित्व, नई संभावनाओं और साहसपूर्ण निर्णय का समय है. किसी भी देश के विकास में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व हमेशा से ही रहा है.
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर उतना बल नहीं दिया गया जितना दिया जाना चाहिए था. हमारे यहां दशकों तक एक सोच हावी रही है कि गरीबी एक मनोभाव है. इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करने में पहले की सरकारों को दिक्कत होती थी. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने न सिर्फ इस सोच से देश को बाहर निकाला है, बल्कि वो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश भी कर रही है.
This year's budget will give new growth energy to the infrastructure sector. Infrastructure development has always been an important pillar in the process of a country's development: PM Narendra Modi at post-Budget webinar on 'Infrastructure and Investment' pic.twitter.com/1v8lFDirmM
— ANI (@ANI) March 4, 2023
भारत 2047 तक विकसित होने लक्ष्य को करेगा प्राप्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को देश की अर्थव्यवस्था का प्रेरक शक्ति मानते हैं. इसी रास्ते पर चलते हुए भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा. गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का और भारत के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स का कायाकल्प करने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ये अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को और विकास को एकीकृत करने का बहुत बड़ा माध्यम है. हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही प्रतिभाशाली और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे, इसलिए ही कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक है.
ये भी पढ़ें-
Lok Sabha Election Survey: 2019 की तरह 2024 में भी गलत साबित हुआ बिहार का सर्वे तो क्या होगा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















