मुंबई: घाटकोपर में बिल्डिंग गिरी, मलबे में 20 के दबने की आशंका, 5 की मौत
मुंबई के घाटकोपर उपनगर में आज सुबह चार मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गई. इस हादसे में 5 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. शहर के नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर उपनगर में आज सुबह चार मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गई. इस हादसे में 5 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है.वहीं, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. शहर के नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
#Visuals: Ghatkopar (Mumbai) building collapse - 9 people rescued, more than 30 still feared trapped. pic.twitter.com/TWatJ1yuNu
— ANI (@ANI_news) July 25, 2017
उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि लगभग आठ दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है.’’ इस मामले में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
Source: IOCL






















