नसीरुद्दीन शाह के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- देश में सहिष्णुता की मजबूत विरासत न डरेगी, न डिगेगी
नसीरुद्दीन शाह के देश के मौजूदा माहौल से संबंधित एक बयान के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को डरने या डराने की जरूरत नहीं है और देश में सहिष्णुता एवं सौहार्द की मजबूत विरासत नहीं डिगेगी.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के देश के मौजूदा माहौल से संबंधित एक बयान के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को डरने या डराने की जरूरत नहीं है और देश में सहिष्णुता एवं सौहार्द की मजबूत विरासत नहीं डिगेगी. नकवी ने कहा कि न किसी को डरने की जरूरत है और किसी को डराने की. सहिष्णुता का संस्कार और सौहार्द की संस्कृति अटूट है.
नकवी ने आगे कहा, ‘‘सहिष्णुता और सौहार्द की यह मजबूत विरासत न डरेगी और न ही डिगेगी. यही एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा सबका साथ, सबका विकास है. ’’
बता दें कि गुरुवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें नसीरुद्दीन शाह यह कहते हुए दिखे थे कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलाद के बारे में सोचकर फिक्र होती है.
वहीं महागठबंधन के बारे में एक अन्य सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘‘ जो गठबंधन की गाड़ी पर बैठे हैं, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. गठबंधन पहले नीति और नेता तय कर ले.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ‘उदारवाद’ की बात करके जनता को ‘उधारवाद’ के रास्ते पर खड़ा कर दिया है.
Source: IOCL





















