लखनऊ में आयोजित होगा सांसद खेल महाकुंभ, 25 हजार से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह में लखनऊ मंडल के 10 ओलंपियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, 5 कोच और 5 खेलकर्मियों को सम्मानित करेंगे. प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

लखनऊ में युवाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 19 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा, जिसमें लगभग 25,000 खिलाड़ी और खेल प्रेमी शामिल होंगे.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में निरंतर स्वास्थ्य मेला, रोजगार मेला जैसे आयोजनों के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. ओपन जिम के माध्यम से युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता भी की जा रही है. इसी श्रृंखला में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन लखनऊ में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है.
खेल महाकुंभ में ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी, जो जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी. जूनियर श्रेणी में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र और सीनियर में डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र भाग लेंगे.
'स्वदेशी खेलों को बढ़ावा मिलेगा'
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि आठ जोन में चल रही प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेंगे. उद्घाटन समारोह में कलारीपयट्टू, योगासन और मलखंब का विशेष प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे स्वदेशी खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित
समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ मंडल के 10 ओलंपियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, 5 कोच और 5 खेलकर्मियों को सम्मानित करेंगे. प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जबकि विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. केडी सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित समारोह में पीएसी बैंड के साथ करीब ढाई हजार खिलाड़ी मार्च पास्ट में भाग लेंगे, जो आयोजन को भव्यता प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























