एक्सप्लोरर
फिलीपींस: मनीला में बोले पीएम मोदी, ‘देश हित में कड़े फैसले लेने जारी रखेंगे’
पीएम मोदी ने कहा है कि आज हमने देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाओं को लागू किया है.

मनीला: फिलीपींस की राजधानी मनीला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश हित में कड़े फैसले लेने जारी रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नेकांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है साल 2014 में हमारी सरकार आने के बाद लोग पूछते हैं, कितना आया? जबकि पहले लोग पूछते थे कितना गया? फिलीपींस में मिले मोदी और ट्रंप, चीन को टेंशन देने वाले मुद्दों पर हुई बातचीत मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज पूरे विश्व में हर भारतीय गौरव के साथ सर उठाकर और आंख से आंख मिलाकर गौरव के साथ भारतीय होने की बात करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि देश को विकास की उन ऊंचाइयों पर ले जाएं, जिससे हम विश्व की बराबरी कर सकें.’’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’जो गरीब शक्ति, सामर्थ और व्यवस्था से बाहर था वो आज व्यवस्था के केंद्र बिंदु में आ गया है.’’ उन्होंने कहा कि आज हमने देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाओं को लागू किया है.’’2014 se pehle khabre aati thi kitna gaya- koyle mein gaya, 2G mein gaya...; 2014 ke baad Modi se pucha jata hai, 'Modi ji kitna aaya?': PM Modi to Indian community in Manila pic.twitter.com/cigklD6dgw
— ANI (@ANI) November 13, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















