पंजाब के पटियाला में सेना का ट्रेनर विमान क्रैश, पायलट की हुई मौत
एक अधिकारी ने बताया कि पटियाला में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया और भारतीय वायुसेना के पायलट की मौत हो गई.

नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला शहर में एक ट्रेनर विमान हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एनसीसी का एक कैडेट घायल हो गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. एनसीसी कैडेट्स की उड़ान के प्रशिक्षण के लिए सिंगल-इंजन, टू-सीटर विमान का इस्तेमाल किया जाता था.
पटियाला एविएशन क्लब से संबंधित विमान संगरूर-पटियाला रोड पर स्थित क्लब के पास सैन्य क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटना में मारे गए पायलट की पहचान विंग कमांडर जीएस चीमा के रूप में हुई है.
Microlight aircraft crashes in Patiala, killing IAF pilot: official
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2020
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया से कहा, "कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर चीमा की नियुक्ति एनसीसी में हो रखी थी. घायल कैडेट विपन कुमार यादव यहां के सरकारी मोहिंद्रा कॉलेज का छात्र है." उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा के पंचकुला के पास चंडीमंदिर के कमांड अस्पताल में छात्र को स्थानांतरित किया गया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















