Meghalaya: मेघालय में ममता बनर्जी को झटका, TMC नेता समेत 4 विधायक बीजेपी में हुए शामिल
Meghalaya Assembly Elections: मेघालय में एचएम शांगप्लियांग (HM Shangpliang), फेरलिन सांगमा और बेनेडिक मारक ने पिछले महीने स्पीकर मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

Meghalaya MLAs Joined BJP: पूर्वोत्तर में एक बार फिर से सियासी खेल हुआ है. मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ममता बनर्जी को झटका लगा है. मेघालय (Meghalaya) के चार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसमें से एक विधायक टीएमसी (TMC) के भी हैं. बीजेपी ने ऐसे वक्त में टीएमसी को झटका दिया है, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मेघालय में चुनावी मिशन की शुरूआत कर चुकी हैं.
शिलांग में मंगलवार (13 दिसंबर) को एक सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने केन्द्र की बीजेपी (BJP) नीत सरकार पर मेघालय के साथ-साथ दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाया था.
मेघालय में 4 विधायक बीजेपी में शामिल
मेघालय विधानसभा के चार मौजूदा विधायक फेरलिन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक मारक और एचएम शांगप्लियांग असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं. शांगप्लियांग, फेरलिन सांगमा और बेनेडिक मारक ने पिछले महीने स्पीकर मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये विधायक अपनी-अपनी पार्टियों की सदस्यता छोड़ कर बीजेपी में शामिल होंगे. ठीक वैसा ही हुआ और वे सभी अब एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में सहयोगी बीजेपी का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में इस पूर्वोत्तर राज्य में शासन कर रहा है.
दिल्ली: मेघालय विधानसभा के चार मौजूदा विधायक फेरलिन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक मारक और एचएम शांगप्लियांग असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/w05QrlcL6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
ममता ने बोला था बीजेपी पर हमला
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को मेघालय में चुनावी बिगुल फूंकते हुए महिला सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतरी और राज्य की संस्कृति के संरक्षण के नाम पर जनता से समर्थन की अपील की. शिलांग में टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र ने मेघालय (Meghalaya) और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा था कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बदलाव हो ताकि इन राज्यों का विकास हो सके.
Source: IOCL





















