Meghalaya Election Result Highlights: मेघालय की सभी 59 सीटों पर नतीजों का एलान, राज्य में सरकार गठन के लिए बीजेपी ने NPP को समर्थन पत्र दिया
Meghalaya Election 2023 Results Live: आज (2 मार्च) मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती हो रही है. जिसमें 350 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. यहां पढ़ें सभी जरूरी लाइव अपडेट्स.

Background
Meghalaya Assembly Election 2023 Results Live: आज (2 मार्च) पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों आने है. इसी कड़ी में मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. मतगणना के लिए सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है. राज्य में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. यहां कुल 76.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मेघालय में कुल 369 उम्मीदवारों की किस्मत आज वोटों की गिनती के माध्यम से खुल रही है.
59 सीटों के लिए मतगणना
राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन 59 पर वोट डाले गए. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व मंत्री और यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह कार्डियक अरेस्ट से निधन होने के कारण चुनाव आयोग ने सोहिओंग सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. इसलिए आज 59 सीटों के लिए मतगणना हो रही है.
इन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा नजर
जिन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा नजर हैं, उनमें मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, विपक्ष के मौजूदा नेता मुकुल संगमा (टीएमसी से), मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष विंसेंट पाला, मेघालय स्पीकर और यूडीपी अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह, सीएम कॉनराड संगमा के भाई जेम्स संगमा, मौजूदा उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग और मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी शामिल हैं.
प्रमुख उम्मीदवार इन सीटों से मैदान में
सीएम कॉनराड संगमा पंश्चिम गारो हिल्स की दक्षिण तुरा सीट से मैदान में हैं. उनका मुकाबला टीएमसी के जेनिथ संगमा और यूडीपी के जॉन लेस्ली संगमा से है. मुकुल संगमा दो सीटों- बाजेंगदोबा और रक्समग्रे चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा, विंसेंट पाला सुतंगा साइपुंग सीट से, मेटबाह लिंगदोह मैरांग से, जेम्स संगमा ददेंग्रे से, प्रेस्टोम तिनसोंग पाइनर्सला और अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग से चुनावी मैदान में हैं.
NPP, BJP, TMC और कांग्रेस में है मुकाबला
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनपीपी, बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस में हैं. ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. वहीं, किसी पार्टी ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया. कांग्रेस ने इस बार 59 सीटों पर चुनाव लड़ा है. एनपीपी ने 56, टीएमसी ने 57 और यूडीपी ने 46 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. बता दें कि चुनाव के नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया है.
मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजों का एलान, एनपीपी सबसे बड़ी दल के तौर पर उभरी
मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे अधिक 26 सीटों पर जीत दर्ज की है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, बीजेपी को 2, कांग्रेस को 5 और टीएमसी को 5 सीटों पर जीत मिली है.
Meghalaya Election Results: मेघालय की 35 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की
चुनाव आयोग के मुताबिक, मेघालय विधानसभा चुनावों में 59 में से 35 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 24 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एनपीपी ने 13, टीएमसी-3, कांग्रेस-4, यूडीपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























