एक्सप्लोरर
मेघालय विधानसभा रिजल्ट 2018: सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस, 2 सीटों पर सिमटी बीजेपी
मेघालय विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Meghalaya Chunav Result): मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. मेघालय में 59 सीटों पर ही विधानसभा चुनाव हुए हैं. विलियमनगर सीट पर NCP उम्मीदवार की हत्या की वजह से चुनाव नहीं कराया गया है.

मेघालय विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018: मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है और नतीजे भी सामने आ चुके हैं. मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं जिनमें से 59 सीटों पर ही विधानसभा चुनाव हुए. विलियमनगर सीट पर NCP उम्मीदवार की हत्या की वजह से वहां चुनाव नहीं हुआ. मेघालय में 2009 से कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस पार्टी के मुकुल संगमा मेघायल के मुख्यमंत्री है. राज्य में कांग्रेस की मुख्य लड़ाई बीजेपी-एनपीपी से थी. विधानसभा चुनावों के नतीजों के अनुसार कांग्रेस के खाते में कुल 21 सीटें गई हैं और इसी आंकड़े के साथ कांग्रेस मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन बहुमत हालिस करने में असफल रही. आपको बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 60 में से 29 सीटों पर जीत मिली थी. एनपीपी को दो सीटों पर जीत मिली थी, वहीं यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को आठ सीटों पर जीत मिली थी. 13 सीटों पर निर्दलीय जीते थे, जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था.
08:30 AM: शुभ संकेत के साथ कांग्रेस के खाते में गया पहला रूझान. 08:00 AM: टीक सुबह आठ बजे से मतगणना केंद्रो पर शुरू हुई वोटों की गिनती. 07:50 AM: शिलॉंग के एसपी डी मार्क ने कहा, 'सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, हम उम्मीद करते हैं कि सभी बूथ्स पर मतगणना शांतिपूर्वक होगी. 07:47 AM: मौसिनराम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार एचएम शैंगप्लिआंग ने नतीजों से पहले इस सीट पर बदलाव की बात कही. साथ ही कहा हम जनता के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. 07.40 AM: चुनाव नतीजों से पहले शिलॉंग के काउंटिंग सेंटर के बाहर उम्मीदवार और उनके समर्थकों की भीड़.
मेघायल विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATE:
06:30 PM : मेघालय की सभी 59 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 21 सीटों के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं वहीं, 19 सीटों पर जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे स्थान पर है. मेघालय में बीजेपी केवल दो सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं यूडीपी को 6 सीटों पर जीत मिली है इसके अलावा अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं. 04.35 PM : अमित शाह ने कि मेघालय में बहुमत नहीं मिला है लेकिन तोड़-फोड़ का कोई सवाल ही नहीं है, बीजेपी का स्वर्णिम युग आना बाकी है. 04.30 PM : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास व्हाट्सएप आया है कि इटली में चुनाव हैं. 03.50 PM : कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं एनपीपी भी 19 सीटों पर बढ़त बनाकर कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है. इसी के साथ यूडीपी फिलहाल 6 सीटों पर व अन्य 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 12:41 AM: एनपीपी 19 सीटों पर आगे है, लेकिन यहां त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया जा रहा है. 12:25 AM: बीजेपी यहां 3 सीटों पर सिमटती दिख रही है लेकिन अन्य 17 सीटों के साथ सत्ता बनाने और बिगाड़ने का काम कर सकता है. 12:15 AM: एनपीपी 18 सीटों पर आगे है, लेकिन यहां त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया जा रहा है. 12:05 AM: कांग्रेस 21 सीटों पर आगे बनी हुई है लेकिन यहां की स्थिती बहुत जटिल हो चली है. 11:35 AM: कांग्रेस 20 सीटों पर, एनपीपी 18 पर बरकरार. 11:15 AM: एक बार फिर 21 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस पार्टी. 10:55 AM: कांग्रेस-एनपीपी में टक्कर, महज़ 7 सीटों पर बीजेपी आगे. 10:49 AM: नए अपडेट के मुताबिक कांग्रेस की टक्कर में आई एनपीपी, 18 सीटों पर आगे. 10:48 AM: कांग्रेस पार्टी ताज़ा अपडेट के मुताबिक 20 सीटों पर आगे चल रही है. 10:40 AM: मेघालय की स्थिती को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अहमद पटेल और कमल नाथ को मेघालय किया रवाना. 10:38 AM: बीजेपी के 7 सीटों पर आगे रहने से भी कांग्रेस को हो रहा है बड़ा नुकसान. 10:30 AM: कांग्रेस पार्टी ताज़ा अपडेट के मुताबिक 21 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनपीपी 16 और अन्य 14 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने भी 7 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस के लिए अन्य दिल मुश्किल बनते दिख रहे हैं जो कि कांग्रेस को बहुमत से दूर रख रहे हैं. 10:19 AM: बीजेपी, कांग्रेस-एनपीपी से बहुत पीछे, महज़ 7 सीटों पर मिल रही है बढ़त. 10:08 AM: नए रूझान के मुताबिक थोड़ा पिछड़ने के बाद कांग्रेस 19 सीटों पर आगे. 10:08 AM: नए अपडेट के मुताबिक एनपीपी 15 सीटों पर आगे. 10:07 AM: मेघालय में अन्य दलों पर जनता का भरोसा, 13 सीटों पर आगे उम्मीदवार. 09:53 AM: मेघालय में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत, 21 सीटों पर हुई आगे. बहुमत से महज़ 9 सीट दूर. 09:48 AM: मेघालय में अन्य दलों पर जनता का भरोसा, 10 सीटों पर आगे उम्मीदवार. 09:47 AM: नए अपडेट के मुताबिक एनपीपी 13 सीटों पर आगे. 09:43 AM: बहुत देर से 4 सीटों पर फंसी बीजेपी को अब 6 सीटों पर बढ़त. 09:07 AM: मेघालय में अन्य दल 7 सीटों पर आगे. 09:34 AM: मेघालय में कांग्रेस तेज़ रफ्तार से बढ़ती जा रही है, अब तक 17 सीटों पर आगे. 09:30 AM: मेघालय में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है, लंबे समय से 4 सीटों पर फंसी. 09:26 AM: शुरूआती रूझानो में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने की धमाकेदार वापसी 14 सीटों पर हुई आगे. 09:13 AM: नए अपडेट के मुताबिक एनपीपी 11 सीटों पर आगे. 09:20 AM: शुरूआती रूझानो में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने की धमाकेदार वापसी 13 सीटों पर हुई आगे. 09:13 AM: नए अपडेट के मुताबिक कांग्रेस ने की दमदार वापसी और 12 सीटों पर आगे. 09:10 AM: अभी मिल रहे ताज़ा अपडेट के मुताबिक एनपीपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दोनों दल 11-11 सीटों पर आगे. 09:07 AM: मेघालय में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है, सिर्फ 4 सीटों पर आगे. 09:05 AM: नए अपडेट के मुताबिक कांग्रेस 9, अन्य 7 सीटों पर आगे. 09:02 AM: अभी मिल रहे ताज़ा अपडेट के मुताबिक एनपीपी 11 सीटों पर आगे चल रही है.08:52 AM: मेघालय में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है, सिर्फ 4 सीटों पर आगे. 08:51 AM: नए अपडेट के मुताबिक कांग्रेस 7, अन्य 6 सीटों पर आगे. 08:49 AM: पर मिल रहे ताज़ा अपडेट के मुताबिक एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. 08:43 AM: नए अपडेट में बीजेपी और अन्य 3-3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 08:10 AM: मेघालय में कांग्रेस के खाते में 7 सीटें. 08:42 AM: मेघालय में एनपीपी 8 सीटों पर आगे. 08:38 AM: बीजेपी-कांग्रेस के अलावा एक सीट पर एनपीपी और एक पर अन्य दल आगे. 08:37 AM: मेघालय में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, दोनों पार्टियां 3-3 पर आगे चल रही हैं. 08:36 AM: मेघालय में भी बीजेपी का खुला. 08:35 AM: दूसरा रूझान भी कांग्रेस के पक्ष में. पहले रूझान के मुताबिक कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार मुकुल संगमा आगे चल रहे हैं.#WATCH: Huge crowd at Shillong Polo ground where people can see counting trends through a projector #MeghalayaElection2018 pic.twitter.com/iBHVpy2pvl
— ANI (@ANI) March 3, 2018
08:30 AM: शुभ संकेत के साथ कांग्रेस के खाते में गया पहला रूझान. 08:00 AM: टीक सुबह आठ बजे से मतगणना केंद्रो पर शुरू हुई वोटों की गिनती. 07:50 AM: शिलॉंग के एसपी डी मार्क ने कहा, 'सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, हम उम्मीद करते हैं कि सभी बूथ्स पर मतगणना शांतिपूर्वक होगी. 07:47 AM: मौसिनराम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार एचएम शैंगप्लिआंग ने नतीजों से पहले इस सीट पर बदलाव की बात कही. साथ ही कहा हम जनता के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. 07.40 AM: चुनाव नतीजों से पहले शिलॉंग के काउंटिंग सेंटर के बाहर उम्मीदवार और उनके समर्थकों की भीड़. #Meghalaya: Visuals from outside the counting centre in Shillong. #MeghalayaElection2018 pic.twitter.com/Welgecy5hl — ANI (@ANI) March 3, 2018--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- दिसम्बर 2017 में कांग्रेस के पांच, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के एक और दो निर्दलीय विधायक एनपीपी में शामिल हो गए थे. वहीं 2018 की जनवरी में कांग्रेस के एक, एनसीपी के एक और दो निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मेघालय में कांग्रेस अपना किला बचाने की जुगत में है. वहां कांग्रेस की ही सरकार है. अगर मेघालय में पार्टी हार गई तो पूरे देश में संदेश जाएगा कि एक और राज्य से पार्टी समाप्त हो गई और कांग्रेस मुक्त भारत के अपने नारे को बीजेपी और मजबूती से पेश करेगी. ऐसे में 2019 से पहले अपनी संभावनाओं को खुला रखने के लिए कांग्रेस पर इस राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है. मेघालय में पीएम मोदी ने कुल दो रैलियां की हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां नौ रैलियां की हैं. कांग्रेस की हार जीत के मायने कांग्रेस 40 साल से यहां की सबसे बड़ी पार्टी रही है. कांग्रेस हारी तो पूर्वोत्तर में कांग्रेस का एक और गढ़ ढह जाएगा. कांग्रेस यहां एंटी इनकम्बेंसी और गुटबंदी से जूझ रही है. पार्टी अगर हारी तो दिल्ली से लेकर पूरब तक सिर्फ मिजोरम बचेगा. इस ईसाई बहुल राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा. पार्टी अगर जीती तो इसकी कमान संभाल रहे राहुल का हौसला बढ़ेगा. बीजेपी अगर जीतती है तो इसपर से सिर्फ हिंदू पार्टी होने का ठप्पा हटेगा. साथ ही कांग्रेस मुक्त भारत मिशन आगे बढ़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















