दिल्ली नगर निगम चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे नीतीश कुमार

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हो रहे नगर निगम चुनाव (एमसीडी) चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार का प्रचार अभियान बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू होगा. आपको बता दें कि बिहार के सीएम का प्रचार अभियान कल यानि 9 अप्रैल से शुरू होगा.
एमसीडी चुनाव में नीतीश कुमार के प्रचार करने का फैसला उनके और अरविंद केजरीवाल के बीच बढ़ती हुई दूरियों को भी दिखाता है. ये पहला मौका होगा जब नीतीश कुमार दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे.
जेडीयू महासचिव जावेद रजा ने कहा कि उनकी पार्टी मतदाताओं खासकर बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि लोग शहर में खराब प्रशासन से असंतुष्ट हैं.
नीतीश बुराड़ी और बदरपुर में प्रचार करेंगे. इन दोनों इलाकों में बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है. जेडीयू एमसीडी की 272 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
पार्टी का मानना है कि सम्मानजनक प्रदर्शन से नीतीश की राष्ट्रीय आकांक्षाओं को बल मिलेगा. आपको बता दें कि दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं.
Source: IOCL























