अयोध्या में रामलला के दर्शन कर रवाना हुए मॉरीशस के PM डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम, सीएम योगी ने दी विदाई
भारत और मॉरीशस के रिश्ते हमेशा से मधुर रहे हैं. राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से उनका ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

वाराणसी दौरे के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम ने अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए, जहां उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र करीब 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे. इसके बाद वो महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुए. सीएम योगी, कई मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों से मिलकर उन्होंने विदाई ली. इसके बाद सीएम योगी वापस अयोध्या लौट आए.
काशी से अयोध्या पहुंचने के क्रम में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर राम गुलाम का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में किया गया.
राम गुलाम ने पत्नी संग उतारी रामलला की आरती
प्रधानमंत्री राम गुलाम अयोध्या एयरपोर्ट से रामलला के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam leaves from Ayodhya. Here in the city, he offered prayers at Shri Ram Janmbhoomi Temple. pic.twitter.com/9iSK6gdwei
— ANI (@ANI) September 12, 2025
रामलला का पूजन करने वाले दूसरे विदेशी पीएम
बता दें कि डॉ. गुलाम दूसरे ऐसे विदेशी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अयोध्या आकर रामलला का पूजन किया. जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया था. भारत और मॉरीशस के रिश्ते हमेशा मधुर रहे हैं. राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
उनकी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















