Viral: घायल बंदर के इलाज के लिए मेनका गांधी ने तत्काल भेजी कार, नेटिजन्स ने जमकर तारीफ की
भारती जैन ने मेनका गांधी को टैग किया और उनसे ट्विटर पर बुरी तरह घायल बंदर के लिए मदद मांगी. मेनका गांधी ने भारती को जवाब देते हुए लिखा, "मुझे टैग करने के लिए थैंक्यू. मैं अभी एक कार भेज रही हूं.

नई दिल्ली: लोकसभा की सदस्य और एनवायरमेंटलिस्ट मेनका गांधी संसद में अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी त्वरित प्रतिक्रियाओं के लिए भी जानी जाती हैं. इस बात का सबूत भी वो बार-बार देती रहती हैं. इस बार भी मामला कुछ इसी तरह का है जब ट्विटर पर मेनका के रिस्पांस ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है.
दरअसल, पत्रकार भारती जैन ने हाल ही में मेनका गांधी को टैग किया और उनसे ट्विटर पर बुरी तरह घायल बंदर के लिए मदद मांगी. उन्होंने बंदर की तस्वीर शेयर की और लिखा, "यह बंदर घायल है और बहुत बुरी स्थिति में है. प्लीज, कोई एनजीओ या पशु अधिकार कार्यकर्ता उसे बचाने के लिए आगे आएं. यह नई दिल्ली के रायसीना रोड पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पास है."
This monkey is injured and in a very bad state. Please some NGO or animal rights activist come forward to rescue him. This is near Press Club of India at Raisina Road, New Delhi. @Manekagandhibjp pic.twitter.com/gQAxb1oswr
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) November 18, 2019
बिना किसी देर के मेनका गांधी ने भारती जैन को जवाब देते हुए लिखा, "मुझे टैग करने के लिए थैंक्यू. मैं अभी एक कार भेज रही हूं, ताकि उसे इलाज के लिए संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर फॉर ट्रीटमेंट भेजा जाए. कार कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच जाएगी."
Thank you for tagging me. I’m sending a car right now to have him sent to Sanjay Gandhi Animal Care Centre for treatment. The car will be there in a few minutes. https://t.co/x5JxM0RaOl
— Maneka Sanjay Gandhi (@Manekagandhibjp) November 18, 2019
जैन ने यह बताते हुए फिर ट्वीट किया कि बंदर को उठा लिया गया है. उन्होंने लिखा, "बंदर को उठा लिया गया है और यकीन है कि अच्छे हाथों में है. धन्यवाद!"
The monkey has been picked up and am sure is in good hands. Thanks! https://t.co/Bf9hD5lLtw
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) November 18, 2019
मेनका गांधी द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "यह एक शानदार इशारा है मैडम..हम ईमानदारी से सम्मान करते हैं और ऐसे सभी प्रयासों के लिए आपकी सराहना करते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















