एक्सप्लोरर
ममता-शाह की मुलाकात, पीएम मोदी की रैली और देशभर में कमर्शियल वाहनों की हड़ताल, पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें
ममता बनर्जी और गृह मंत्री अमिता शाह की मुलाकात, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली और देशभर में कमर्शियल वाहनों की हड़ताल, पढ़ें आज की दिनभर की पांच बड़ी खबरें.

1. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और असम के एनआरसी मुद्दे को उठाया. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें इंसाफ का भरोसा दिया है और कहा कि किसी नागरिक के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. इससे पहले कल उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. https://bit.ly/2lZw63B 2. महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नई सरकार ने 100 दिन पूरे करके शतक मार दिया है. इस शतक में धार भी है और रफ्तार भी है. https://bit.ly/2ksNXQ8 3. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक फाइन कई गुना बढ़ाए जाने के विरोध में कमर्शियल वाहन मालिकों ने आज देशभर में हड़ताल किया. दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्टर यूनियन के हड़ताल की वजह से लोगों को सुबह ऑफिस जाने में खासी परेशानी हुई. हड़ताल की वजह से दिल्ली में कई स्कूल बंद रहे. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि दिल्ली में 90,000 से ज्यादा ऑटो भी हड़ताल में शामिल हुए. https://bit.ly/2lVLEWf 4. दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा को अयोग्य घोषित करार दिया गया है. हाल ही में वे आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं, जिसके बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई थी. याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अलका लांबा को अयोग्य घोषित कर किया. https://bit.ly/2kInBKc 5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में स्वदेशी भारतीय लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. तेजस में उड़ान भरने वाले राजनाथ सिंह देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं. उड़ान भरने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे अपनी सेना पर नाज़ है. https://bit.ly/2mq1Lvm अयोध्या मामले में 27वें दिन आज सुप्रीम कोर्ट में गर्मागर्म बहस हुई. मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने विवादित इमारत की मुख्य गुंबद के नीचे गर्भ गृह होने के दावे को बाद में गढ़ा गया बताया. https://bit.ly/2kUCQiZ अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















