एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र: CM उद्धव ने घटाई सचिन तेंडुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे की सुरक्षा ‘Y+’ से 'Z' हुई
महाराष्ट्र सरकार ने कुल 97 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा में बदलाव किया है. समाजसेवी अन्ना हजारे को पहले Y श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंडुलकर की सुरक्षा में बदलाव किया है. उद्धव ठाकरे सरकार ने सचिन की एक्स कैटेगरी की सुरक्षा घटाकर अब एस्कॉट कर दिया है. यानी उनके साथ अब चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहेगा. वहीं, सीएम उद्धव के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे को ‘Y+’ से 'Z' कैटगरी की सुरक्षा मिलेगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कुल 97 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा में बदलाव किया है.
सचिन तेंडुलकर
- सचिन को अब 'एक्स' कैटेगरी सुरक्षा नहीं
- सुरक्षा को 'एक्स' से कम किया गया
- तेंडुलकर के साथ अब सिर्फ एस्कॉर्ट रहेगा
- अब चौबीस घंटे साथ पुलिसकर्मी नहीं होंगे
आदित्य ठाकरे
- आदित्य ठाकरे को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा पहले Y+ सुरक्षा मिली हुई थी शिवसेना के विधायक भी हैं आदित्य ठाकरे
और किस-किस की सुरक्षा में बदलाव?
- उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को पहेल Z+ सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की Y श्रेणी अब हटा दी गई है.
- वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को पहले Z सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उन्हें एस्कॉट के साथ Y श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
- समाजसेवी अन्ना हजारे को पहले Y श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
मनोरंजन
Source: IOCL























