Rampath Yatra: महाराष्ट्र से रामपथ यात्रा ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी, पुणे से चलकर पहुंचेगी अयोध्या
Rampath Yatra Train: महाराष्ट्र के पुणे से रामपथ यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई है. इस ट्रेन के जरिए तीर्थयात्री इन शहरों का दर्शन कर सकेंगे.

Rampath Yatra Train Flagged Off: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र के पुणे से रामपथ यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन पुणे से चलकर सारे धार्मिक स्थलों पर होते हुए वापस पुणे पहुंचेगी. तीर्थयात्रियों का यह यात्रा 8 दिन और 7 रात की होगी. मंडल रेल प्रबंधक रेनू शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में तीर्थयात्रियों की सुख-सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. पुणे जंक्शन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ट्रेन की रवानगी के दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि आईआरसीटीसी ने राम भक्तों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलायी है. इस ट्रेन के जरिए यात्री बहुत कम खर्च में अयोध्या से लेकर चित्रकूट और वाराणसी तक कुल छह शहरों की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. भारतीय रेलवे की इस ट्रेन का नाम है रामपथ यात्रा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन. इसके तहत यात्रियों को सात रातों और आठ दिनों का ट्रैवल पैकेज दिया जाएगा.
कितना आएगा खर्च
इस पैकेज के अंतर्गत स्लीपर और थर्ड एसी दो कैटेगरीज का चुनाव किया जा सकता है. स्लीपर चुनने पर प्रति व्यक्ति 7,560 रुपए का खर्च आएगा. इसी तरह थर्ड एसी चुनने पर 12,600 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा. इस पैकेज के अंतर्गत ट्रेन की यात्रा, धर्मशाला या सामान्य होटल में ठहरने की व्यवस्था, साइट सीइंग की व्यवस्था और ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर दिया जाएगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. ये ट्रेन 25 दिसंबर 2021 से 01 जनवरी 2022 तक रोज चलेगी. इस पैकेज के अंतर्गत यात्री सात रातों और आठ दिनों की यात्रा करेंगे.
Source: IOCL





















