पूर्व पार्षद की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री अर्जुन खोटकर ने दिया ये बयान
खोटकर ने कहा कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें बताया कि पंगारकर पिछले कुछ साल से जालना में नहीं रह रहे हैं लेकिन वह शिवसेना के सक्रिय सदस्य नहीं रह गए थे इसलिए मैंने उनके बारे में ज्यादा पता करने की कोशिश नहीं की

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री अर्जुन खोटकर ने पूर्व पार्षद श्रीकाकंत पंगारकर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार किए पूर्व पार्षद श्रीकांत पंगारकर के दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था के साथ संबंधों के बारे में वह जानते थे. लेकिन उन्होंने और ज्यादा पता नहीं किया क्योंकि पंगारकर ने 2011 में शिवसेना छोड़ दी थी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने पंगारकर को राज्य के विभिन्न हिस्सों से 9 से 11 अगस्त के बीच देसी बम और हथियार जब्त होने के सिलसिले में कल गिरफ्तार किया था.
2011 में टिकट नहीं मिलने पर पंगारकर ने छोड़ दी थी शिवसेना
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में वस्त्र, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री खोटकर ने आज बताया कि जालना में हर कोई जानता है कि पंगारकर ने सनातन संस्था के साथ काम करना शुरू किया था. वह संस्था के कामकाज में सक्रिय थे लेकिन मैं इन सब बातों के बारे में नहीं जानता हूं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंगारकर जालना नगर परिषद में 2011 तक शिवसेना के पार्षद थे. 2011 में टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने शिवसेना छोड़ दी. मुझे बाद में पता चला कि वह सनातन के कार्य में ज्यादा रूचि ले रहे हैं.
पंगार की योजना या हिंसा के बारे में नहीं जानता था: खोटकर
खोटकर ने कहा कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें बताया कि पंगारकर पिछले कुछ साल से जालना में नहीं रह रहे हैं लेकिन वह शिवसेना के सक्रिय सदस्य नहीं रह गए थे इसलिए मैंने उनके बारे में ज्यादा पता करने की कोशिश नहीं की. वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह पंगारकर की योजना या हिंसा के प्रति उनके कथित झुकाव के बारे में वह जानते थे, तो खोटकर ने साफ मना कर दिया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: मलेरिया 131 तो डेंगू के 69 मामले आए सामने
पाकिस्तान जाने पर बोले सिद्धू- 'जरूरत पड़ने पर करारा जवाब देने को तैयार'
अटल की प्रार्थना सभा में बोले आडवाणी, ‘65 सालों तक उनसे दोस्ती मेरा सौभाग्य, उनसे बहुत कुछ सीखा’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















