Maharashtra: महाराष्ट्र में कौन होगा MVA का चेहरा और क्या होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? केसी वेणुगोपाल ने बता दिया
MVA Meeting: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं और अक्टूबर के महीने तक इसके होने की संभावना भी जताई जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Maharashtra Elections: कांग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार (19 जुलाई) को कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन महाराष्ट्र में भ्रष्ट सरकार को हराने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी को सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष अच्छा नैरेटिव चलाएगा और उनकी पार्टी के सभी नेताओं को एक स्वर में बोलने के लिए कहा गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) ने विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने और चुनावी रणनीति तय करने के लिए आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने सीट शेयरिंग के फॉर्मूले और एमवीए के चेहरे को लेकर कांग्रेस का स्टैंड बताया.
महाराष्ट्र में कौन होगा MVA का चेहरा?
महा विकास अघाड़ी गठबंधन के चहरे और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “चेहरा हमने अभी डिसाइड नहीं किया है सीट शेयरिंग पर हमारी बात हो रही है पहले हम अपनी तरफ से निर्णय लेंगे फिर MVA के तौर पर साथ में बात करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, "राज्य में कांग्रेस नेताओं को एकजुट रहने और एक स्वर में बोलने के लिए कहा गया है. पार्टी सभी एमवीए सहयोगियों के संपर्क में है. हम बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. आज हमने राज्य में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की."
क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई को लेकर क्या बोले वेणुगोपाल?
उन्होंने कहा कि विधानपरिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों के संदर्भ में हमारे पास सब जानकारी है. हमने कार्रवाई की है भविष्य में आपको पता चलेगा कि हमने क्या कार्रवाई की है.
वेणुगोपाल ने ये भी कहा कि देश में राजनीतिक माहौल बदल गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिलीं, जबकि INDIA ब्लॉक को 11 सीटें मिलीं.
ये भी पढ़ें: 'ये BJP की तरह...', निजी कंपनियों में आरक्षण के फैसले को कर्नाटक सरकार ने लिया वापस तो भड़क गईं मायावती
Source: IOCL





















